अलवर जिले के झाडोली गांव में नकली खाद जब्त किया गया है। यह नकली खाद इफको के कट्टों में भरकर बेचा जा रहा था। यह खाद उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से मंगाई गई थी और इसे पाटन मेवान क्षेत्र का एक एजेंट काफी समय से बेच रहा था। विजय मंदिर पुलिस ने नकली खाद को जब्त कर मामले को कृषि विभाग को सौंप दिया है।
कृषि विभाग ने मौके पर पहुंचकर सैंपल लिए और जांच शुरू कर दी है। नकली खाद की इस बड़ी खेप के पकड़े जाने से किसानों को धोखाधड़ी से बचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद इस मामले में और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
जानकारी के अनुसार कृषि अधिकारियों जितेन्द्र सिंह फौजदार और बृजेन्द्र कुमार गोयम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए ग्राम झाड़ोली में आस मौहम्मद के घर से नकली खाद को इफको मार्का बैग में पैक करते हुए पकड़ा। मौके पर 84 इफको मार्का बैग, 230 बिना मार्का बैग, सिलाई मशीन और अन्य सामग्री जब्त की गई। खाद के नमूने को विश्लेषण के लिए भेजा गया और मामला पुलिस थाना विजय मंदिर में दर्ज कराया गया।