
चाइनीज माल सस्ते दाम में खरीदने का लालच एक शख्स को महंगा पड़ गया। शख्स ने लालच में आकर 43 लाख रुपये गंवा दिए। दरअसल, चाइना का माल सस्ते दाम पर खरीद व बेचान करके मोटा मुनाफा कमाने का झांसा देकर एक युवक से 43 लाख रुपए हड़पने का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस ने बताया कि यूको बैंक के सामने खैरथल निवासी रविन्द्र कुमार शर्मा पुत्र सतीश कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी हार्दिक अग्रवाल पुत्र नरेश महाजन निवासी वार्ड 12 आदर्श कॉलोनी खैरथल से दोस्ती थी। इस कारण उसके घर आना जाना रहता था। 5 जुलाई 2023 को हार्दिक अग्रवाल खैरथल रेलवे स्टेशन पर मिला।
उसने एक मुनाफे वाले बिजनेस के बारे में बताया। इससे उसको करोड़पति बना देगा। 6 जुलाई को हार्दिक अग्रवाल घर आया। उसे बताया कि यह कार्य सोशल मीडिया से जुड़ा है। इसमें चाइना से गिफ्ट एण्ड गैजेट्स कम रेट में खरीद करते है और उसे सोशल मीडिया पर पेज बनाकर बेचते हैं।
इससे लोगों को पंसद आने पर वहां से लोग खरीद करते हैं। इसमें 50- 80 प्रतिशत तक मार्जन होता है। वह झांसे में आ गया। उसकी बातों में आकर उसने पहली बार में 14 हजार व 61 हजार रुपए दिए। हार्दिक ने खुद का बैंक खाता नहीं होना बताया और परिवादी के खाते से ही फर्म बनाकर रजिस्टर्ड कराई।
रविन्द्र ने हार्दिक को बिजनेस करने के लिए यूपीआई, पेटीएम, फोनपे और एटीएम उसको दे दिए। वह काम आगे बढ़ाने के लिए बार- बार रुपए मांगता रहा। उन रुपयों को अपने परिवार में माता ललिता अग्रवाल, नरेश अग्रवाल पिता, भाई मंयक अग्रवाल, दोस्त मंयक झालानी व अन्य लोगों के खाते में ट्रांसफर कर लेता।
लगभग 20-25 लाख रुपए उसके पास जा चुके थे। इसके बाद उसने पिता की बीमारी के लिए रुपए मांगे। इसके बाद रुपए निकालने के लिए सर्वर खरीदने के लिए भी रुपए ले लिए। इस तरह आरोपी ने उससे 43 लाख रुपए ले लिए।
Published on:
05 Mar 2024 12:11 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
