अलवर के हॉस्पिटल में आईसीयू में महिला मरीज से रेप करने का मामला सामने आया है। पीड़िता महिला ने कहा है कि मुझे दवा और नशे का इंजेक्शन देकर वार्ड बॉय ने रेप किया है। आरोपी नर्सिंगकर्मी सीसीटीवी फुटेज दिख रहा है।
अलवर शहर के टेल्को सर्किल स्थित हरीश हॉस्पिटल में नर्सिंगकर्मी द्वारा आईसीयू में पर्दे लगा महिला मरीज के साथ ज्यादती करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़ित महिला के पति की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर आरोपी नर्सिंगकर्मी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद ग्रामीणों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया।
फेफड़ों में इंफेक्शन के चलते 25 वर्षीय महिला मरीज को हॉस्पिटल में सोमवार को भर्ती कराया गया। मंगलवार तड़के करीब पौने चार बजे अस्पताल का नर्सिंग असिस्टेंट चिराग यादव आईसीयू में महिला मरीज को इंजेक्शन लगाने के बहाने आया। नर्सिंगकर्मी ने बैड के आगे पर्दे लगाए। इसके बाद महिला मरीज को इंजेक्शन लगाया और उसके साथ ज्यादती की। महिला के विरोध करने पर उसे धमकाया।
आईसीयू में भर्ती थे 12 मरीज
जानकारी के अनुसार हॉस्पिटल के आईसीयू में घटना के दौरान 12 मरीज भर्ती थे। एक बुजुर्ग महिला मरीज को रात को ही आईसीयू से शिफ्ट कर दिया था। घटना के दौरान आईसीयू के मरीज सोए हुए थे।
पुलिस को सौंपा, नौकरी से हटाया
उधर, हॉस्पिटल के संचालक डॉ. हरीश गुप्ता का कहना है कि महिला मरीज के साथ ज्यादती की घटना का पता लगते ही आरोपी को पुलिस को सुपुर्द कर दिया और उसे नौकरी से हटा दिया है। मामले में जांच में पुलिस को पूरा सहयोग किया जा रहा है। घटना के सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को दे दिए हैं।
सीसीटीवी फुटेज लिए
पुलिस एफआईआर दर्ज कर अस्पताल पहुंची और आईसीयू के सीसीटीवी फुटेज लिए। जिसमें आरोपी महिला मरीज के बैड के आगे पर्दे लगाकर अंदर जाता नजर आ रहा है। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराया है।
परिजन पहुंचे, हंगामा
पीड़िता ने फोन कर अपने पति को घटना के बारे में बताया। जिस पर उसके परिजन और ग्रामीणों ने अस्पताल में हंगामा किया। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी नर्सिंगकर्मी चिराग यादव को गिरफ्तार कर लिया।