11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

अलवर में भूपेंद्र यादव ने सभी को कैंडिडेट्स को पीछे छोड़ा, यहाँ देखें सबका हाल  

देशभर में सभी की नज़रें चुनावी नतीजों पर हैं। भूपेंद्र यादव की जीत पक्की मानी जा रही है। अलवर सीट पर 18 राउंड के बाद भूपेंद्र यादव को 603929 और ललित यादव को मिले 542575 वोट मिले हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

Alwar Lok Sabha Election Result 2024 Live Updates: देशभर में सभी की नज़रें चुनावी नतीजों पर हैं। भूपेंद्र यादव की जीत पक्की मानी जा रही है। अलवर सीट पर 18 राउंड के बाद भूपेंद्र यादव को 603929 और ललित यादव को मिले 542575 वोट मिले हैं। हालांकि, अभी अंतिम नतीजे आना बाकी हैं।

देशभर में सभी की नज़रें चुनावी नतीजों पर हैं। अलवर में 17वें राउंड तक भूपेंद्र यादव को 5750153 और ललित यादव को 516549 वोट मिले हैं।

15वें राउंड तक भूपेंद्र यादव को 511059 और ललित यादव को 456964 वोट मिले हैं। 7 चरणों में पूरे हुए लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) में गिनती हो रही है। सभी प्रत्याशियों को अपनी-अपनी सीटों पर नतीजों का इंतज़ार है। यूं तो हर सीट अहम है, पर कुछ सीटों पर लोगों की खास नज़र है। अलवर लोकसभा सीट पर बीजेपी के भूपेंद्र यादव और कांग्रेस के ललित यादव से आगे चल रहे हैं। बाबू शोभाराम कला कॉलेज में वोटों की काउंटिंग चल रही है।

अपडेट ----

अलवर में 17 में राउंड तक भूपेंद्र यादव को 5750153 और ललित यादव को 516549 वोट मिले हैं।
अलवर में 15वें राउंड तक भूपेंद्र यादव को 511059 और ललित यादव को 456964 वोट मिले हैं।
सातवें चरण तक अलवर लोकसभा सीट पर भूपेंद्र यादव को 253124 और ललित यादव को 2 लाख 1690 वोट मिले हैं।

सुबह 9 बजे तक का अपडेट देखें

रामगढ़ कांग्रेस 2900 से आगे
तिजारा भाजपा 6500 से आगे
अलवर ग्रामीण कांग्रेस 4500 से आगे
अलवर शहर बीजेपी 3000 से आगे

यह भी देखें
लोकसभा चुनाव मतगणना में लगे कार्मिकों के लिए भोजन की व्यवस्था, देखें वीडियो