28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस युवक ने राज्यसभा सांसद बनाने की लालच देकर ठगे लाखों रुपए, पहले भी कर चुका है करोड़ों की ठगी

https://www.patrika.com/alwar-news/

2 min read
Google source verification

अलवर

image

Hiren Joshi

Sep 25, 2018

Alwar Men Thug 40 lakh rupees for making rajya sabha Mp

इस युवक ने राज्यसभा सांसद बनाने की लालच देकर ठगे लाखों रुपए, पहले भी कर चुका है करोड़ों की ठगी

अलवर के एक व्यक्ति ने हिण्डौनसिटी के व्यक्ति सेे राज्य सभा सांसद बनवाने के नाम पर 40 लाख रुपए ठग लिए।कोतवाली थाना पुलिस ने राज्यसभा में सांसद मनोनीत करवाने के नाम पर चालीस लाख रुपए की ठगी करने के आरोपी को सोमवार रात जयपुर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार आरोपी अलवर जिला के मालाखेड़ा के सोहनपुर गांव निवासी संजयसिंह नरूका है। जिसने हिण्डौनसिटी के कटरा बाजार निवासी हुकमसिंह कश्यप को राज्यसभा में सदस्य मनोनीत करवाने का झांसा दिया था। सहायक उपनिरीक्षक रामदीन ने बताया कि 23 अगस्त 2018 को कश्यप ने इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। आरोपियों ने संजय की राजनीति में अच्छी पकड़ व बड़े नेताओं व आला अधिकारियों से पहचान होना बताया।

आरोपी ने पीडि़त को राज्यसभा सांसद मनोनीत करवाने व पुत्री व रिश्तेदारों के दो बच्चों को शिक्षक भर्ती में पास कराने की एवज में 60 लाख रुपए की मांग की। इसके बाद 40 लाख रुपए में सौदा तय हुआ। इसके बाद पीडि़त से आरोपी ने कई किश्तों में 40 लाख रुपए जे लिए। काम नहीं होने पर जब पीडि़त ने जब पैसे वापस मांगे तो उसे जान से मारने की धमकी दे डाली।

पहले भी कर चुका है ठगी

पुलिस ने बताया कि आरोपी संजय सिंह इससे पहले भी धौलपुर के सैंपऊं निवासी रामविनोद उर्फ हप्पूसिंह से राजस्थान लोक सेवा आयोग का अध्यक्ष बनवाने के नाम पर 61 लाख रुपए की ठगी कर चुका है। इसका भी मामला थाने में दर्ज है। इसके अलावा आरोपी अलवर के प्रहलाद यादव व समय सिंह से एक करोड़ 26 लाख रुपए, धौलपुर के तसीमो पंचायत सरपंच हुकमसिंह परमार से 75 हजार रुपए की ठगी कर चुका है।

Read More

गौरव यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री के रथ के आगे चलता है अलवर का यह शख्स, हजारों किलोमीटर तक कर चुका है बाइक का सफर, बनाई अलग पहचान

आजादी से पहले ही अलवर में बन गए थे यह दो ऐतिहासिक रास्ते, जानिए अलवर की खास विरासत को

Story Loader