21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोहर्रम तैयारी: क़त्ल की रात आज, कल निकलेंगे ताजिये

मुस्लिम समाज की ओर से मोहर्रम कल यानी शनिवार को मनाया जाएगा। समाज के लोग इस दिन को मातम के रूप में मनाते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
,

,

मुस्लिम समाज की ओर से मोहर्रम कल यानी शनिवार को मनाया जाएगा। समाज के लोग इस दिन को मातम के रूप में मनाते हैं। अलवर शहर में मोहर्रम के अवसर पर रोड नंबर दो स्थित मेव बोर्डिंग से दोपहर 12.30 बजे ताजिए निकाले जाएंगे। इससे एक दिन पूर्व कत्ल की रात मनाई जाती है। मेव पंचायत के संरक्षक शेर मोहम्मद ने बताया कि नंगली मोहल्ला व मेव बोर्डिंग में ताजिए तैयार किए जा रहे हैं।

नंगली मोहल्ला से ताजिए को शाम 8 बजे मेव बोर्डिंग ले जाया जाएगा। मोहर्रम पर दोनों ताजियों को ले जाया जाएगा। ताजिए मेव बोर्डिग से रवाना होकर भगत सिंह सर्किल, अंबेडकर चौराहा होते हुए जेल का चौराहा पर करबला के मैदान में दफन किए जाएंगे। मोहर्रम के जुलूस के दौरान जिले के अलग- अलग भागों से पैंत व अखाडे भी शामिल होंगे। नंगली मोहल्ला मस्जिद में ताजिए बनाने वाले सददाम ने बताया कि दस फीट का ताजिया बनाया गया है जिसे बनाने में महीने भर का समय लगा है। इसको बनाने के लिए बांस, थर्माकोल व रंगीन कागज का उपयोग किया गया है।

यह भी पढ़ें - उत्तर मैट्रिक छात्रवृति के लंबित आवेदन 31 जुलाई तक भिजवाएं