29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर जिले की इस पंचायत समिति को बनाया नगर पालिका, अलवर नगर परिषद व अन्य नगर पालिकाओं में बढ़ाए इतने वार्ड

अलवर जिले की सभी नगर परिषद व नगर पालिकाओं में वार्डों की संख्या बढ़ाई गई है।

less than 1 minute read
Google source verification

अलवर

image

Hiren Joshi

Jun 11, 2019

Alwar Nagar Parishad And Nagar Palika Ward Increase

अलवर जिले की इस पंचायत समिति को बनाया नगर पालिका, अलवर नगर परिषद व अन्य नगर पालिकाओं में बढ़ाए इतने वार्ड

अलवर. नगर निकायों के अगले चुनाव नए परिसीमन के बाद होंगे। जिसके अनुसार अलवर नगर परिषद में आगामी चुनाव में 50 की जगह 65 वार्ड होंगे। इसी तरह भिवाड़ी में 45 वार्ड की जगह 60 वार्ड होंगे। जिले की आठ पुराने नगर निकायों में वार्ड की संख्या में बढ़ाई है। जबकि थानागाजी नगर पालिका में 25 वार्ड होंगे। नगर परिषद व नगर पालिकाओं की जनसंख्या के आधार पर उनके वार्डों का पुन: निर्धारण गया है।

अलवर परिषद क्षेत्र की जनसंख्या को 3.50 लाख तक की श्रेणी में माना है। हालांकि अलवर शहर की जनसंख्या इससे अधिक है। लेकिन अलवर शहर को दो लाख से साढ़े तीन लाख जनसंख्या वाले शहरों में शामिल किया है। जिसके कारण वार्ड संख्या 65 की है। वास्तव में अलवर की जनसंख्या साढ़े चार लाख के आसपास है। इस आधार पर नगर परिषद अलवर में 70 वार्ड होने चाहिए। अब वार्डों में पुनर्सीमांकन के प्रस्ताव तैयार करने से लेकर अंतिम प्रकाशन 19 अगस्त तक पूरा किया जाएगा।

कहां-कितने वार्ड पहले और अब

नगर निकाय -- पुराने वार्ड ------नए वार्ड
अलवर ---- 50 ----- 65
किशनगढ़बास ----25 ----- 35
राजगढ़ ----- 25 ----- 35
खेरली ----- 20 ----- 25
तिजारा ----- 20 ----- 25
खैरथल ----- 25 ----------35
बहरोड़ -----25 ----------35
भिवाड़ी ----- 45 ----------60
थानागाजी नई नगर पालिका बनी हैं। यहां पहली बार में 25 वार्ड होंगे।