
अलवर जिले की इस पंचायत समिति को बनाया नगर पालिका, अलवर नगर परिषद व अन्य नगर पालिकाओं में बढ़ाए इतने वार्ड
अलवर. नगर निकायों के अगले चुनाव नए परिसीमन के बाद होंगे। जिसके अनुसार अलवर नगर परिषद में आगामी चुनाव में 50 की जगह 65 वार्ड होंगे। इसी तरह भिवाड़ी में 45 वार्ड की जगह 60 वार्ड होंगे। जिले की आठ पुराने नगर निकायों में वार्ड की संख्या में बढ़ाई है। जबकि थानागाजी नगर पालिका में 25 वार्ड होंगे। नगर परिषद व नगर पालिकाओं की जनसंख्या के आधार पर उनके वार्डों का पुन: निर्धारण गया है।
अलवर परिषद क्षेत्र की जनसंख्या को 3.50 लाख तक की श्रेणी में माना है। हालांकि अलवर शहर की जनसंख्या इससे अधिक है। लेकिन अलवर शहर को दो लाख से साढ़े तीन लाख जनसंख्या वाले शहरों में शामिल किया है। जिसके कारण वार्ड संख्या 65 की है। वास्तव में अलवर की जनसंख्या साढ़े चार लाख के आसपास है। इस आधार पर नगर परिषद अलवर में 70 वार्ड होने चाहिए। अब वार्डों में पुनर्सीमांकन के प्रस्ताव तैयार करने से लेकर अंतिम प्रकाशन 19 अगस्त तक पूरा किया जाएगा।
कहां-कितने वार्ड पहले और अब
नगर निकाय -- पुराने वार्ड ------नए वार्ड
अलवर ---- 50 ----- 65
किशनगढ़बास ----25 ----- 35
राजगढ़ ----- 25 ----- 35
खेरली ----- 20 ----- 25
तिजारा ----- 20 ----- 25
खैरथल ----- 25 ----------35
बहरोड़ -----25 ----------35
भिवाड़ी ----- 45 ----------60
थानागाजी नई नगर पालिका बनी हैं। यहां पहली बार में 25 वार्ड होंगे।
Published on:
11 Jun 2019 09:57 am
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
