
खुशखबरी : 25 से 28 जून तक अलवर के सैकड़ों बेरोजगारों को यहां मिलेगी सरकारी नौकरी, लॉटरी से होगा चयन
अलवर में बेरोजगारी से जूझ रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर आई है। अलवर में सैकड़ों बेरोजगारों की जल्द ही सरकारी नौकरी लगने वाली है। अलवर में नगर परिषद की ओर से 456 पदों का भर्ती निकाली गई है। जिसमें आवेदकों का चयन लॉटरी के माध्यम से होगा। दरअसल, अलवर नगर परिषद की ओर से सफार्ईकर्मियोंं की भर्ती के लिए आवेदन मंगाए गए है। इन पदों के लिए कुल 2 हजार 16 आवदेन प्राप्त हुए हैं। इन आवेदकों के चयन के लिए 25 से 28 जून तक लॉटरी निकाली जाएगी। फिलहाल आवेदन पत्रों की जांच चल रही है। नगर परिषद आयुक्त संजय शर्मा ने बताया कि फिलहाल आवेदन पत्रों के साथ संलग्न दस्तावेजों की जांच हो रही है।
अंगूठा छाप से लेकर एमटेक डिग्रीधारियों ने किया है आवेदन
सफाईकर्मी के इन 456 पदों के लिए अंगूठा छाप से लेकर एमटेक, एमबीए, बीटेक, बीए, एम.ए, डिप्लोमा, सहित हजारों बेरोजगारों ने आवेदन किया है। इस भर्ती में आवेदन करने वाले काला कुआं निवासी सौरभ शर्मा बीटेक डिग्रीधारी हैं। उन्होंने बताया कि नौकरी लगने के बाद योग्यतानुसान दूसरा कार्य भी मिल जाता है। वहीं एमटेक डिग्रीधारी अनिल गुप्ता ने बताया कि काफी प्रयास करने के बाद भी नौकरी नहीं मिल रही है। ऐसे में बेरोजगार रहने से अच्छा है कि नौकरी पाकर दूसरी नौकरी का प्रयास किया जाए।
हर चौथे आवेदक को मिलेगी नौकरी
इस भर्ती में चयन प्रक्रिया के लिए लॉटरी का इस्तेमाल हो रहा है। 456 पदों के लिए कुल 2 हजार 16 आवेदन आए हैं। ऐसे में हर चौथे आवेदक को सरकारी नौकरी की सौगात मिलेगी।
अलवर नगर परिषद में सामान्य वर्ग के सभी आवेदकों को नौकरी
संभवतया प्रदेश में यह पहला असवर है जब किसी सरकारी नौकरी में सामान्य वर्ग के सभी आवेदकों का चयन होना करीब-करीब तय है। अलवर नगर परिषद में सफाईकर्मी भर्ती के लिए 15 मई तक आवेदन जमा किए गए। जब आवेदनों की वर्गवार छंटनी की तो यह सामने आया कि सामान्य वर्ग में केवल 58 आवेदन जमा हुए हैं, जबकि भर्ती के पदों की संख्या 456 है और भर्ती में आरक्षण भी नियमानुसार है।
जिस कारण यह तय है कि जितने भी आवेदक हैं सबका चयन होना है। वैसे भी इसमें कोई अंकों के आधार पर मैरिट नहीं बनेगी। केवल लॉटरी के जरिए अभ्यर्थियों का चयन होना है।
नगर परिषद अलवर की सफाईकर्मी भर्ती में भी 16 प्रतिशत अनुसूचित जाति, 12 प्रतिशत अनुसूचित जनजाति, 21 प्रतिशत ओबीसी को आरक्षण मिलेगा। भर्ती के कुल पद 456 हैं। जिसके अनुसार एसटी के 54, एससी के 72 व ओबीसी के 95 पद आरक्षित रहेंगे। आरक्षित पदों की संख्या करीब 221 है। इनके अलावा शेष करीब 235 पदों को नियमानुसार भरा जाता है तो सामान्य वर्ग के सभी 58 आवेदकों का नम्बर आना सुनिश्चित है।
Published on:
29 May 2018 11:15 am
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
