28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इन 42 लोगों की शादी से पहले ही संतान, इस वजह से चली गई सरकारी नौकरी

https://www.patrika.com/alwar-news/

2 min read
Google source verification

अलवर

image

Prem Pathak

Jul 25, 2018

Alwar Nagar parishad rejected application of 42 candidates

इन 42 लोगों की शादी से पहले ही संतान, इस वजह से चली गई सरकारी नौकरी

अलवर. विवाह से पहले किसी के संतान होने की पुष्टि तो दूर कल्पना भी नहीं की जा सकती। लेकिन अलवर नगर परिषद ने सफाई कर्मचारी भर्ती के 42 निरस्त आवेदकों की सूची में बकायदा यह लिखित में टिप्पणी की है कि इनके शादी से पहले संतान हैं। जिसके कारण आवेदन निरस्त किया गया है। एक नहीं 42 जगहों पर ही ऐसा लिखा है कि विवाह से पूर्व संतान हैं।

मामला यह है कि बहुत से आवेदकों का बाल विवाह हुआ था। शादी के बाद संतान हो गई। जिनके राशन कार्ड व आधार कार्ड बन गए। अब सफाई कर्मचारी भर्ती के आवेदन के लिए विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र बनवाए गए हैं। शादी के लिए महिला की उम्र 18 व पुरुष की आयु 21 वर्ष होना जरूरी है। बहुत से आवेदकों का बाल विवाह हो चुका है उन्होंने गलत तरीके से विवाह प्रमाण पत्र बनवाकर आवेदन के साथ संलग्न कर दिए। जब जांच हुई तो विवाह से पहले संतान की जन्म व आयु के प्रमाण लगे मिले। जिसके आधार पर नगर परिषद ने ऐसे 42 आवेदकों के आवेदन निरस्त किए हैं। सूची में बकायदा उनके नामों के आगे टिप्पणी करते हुए लिखा है कि विवाह से पूर्व संतान है।

बाल विवाह गैर कानूनी

कानूनी रूप से बाल विवाह मान्य नहीं है। जिसके कारण विवाह प्रमाण पत्र बनवाने में फर्जीवाड़ा किया गया है। अब जांच में यह पकड़ में आ गया। आवेदन करते समय आवेदकों ने इस पर ध्यान नहीं दिया। ध्यान देते तो भी बच्चों की उम्र के दस्तावेज बदले नहीं जा सकते थे। कईयों के दो से अधिक संतान के कारण आवेदन पत्र निरस्त किए गए हैं।
जांच का विषय: अब यह जांच का विषय है कि गलत तरीके से विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र कैसे बनवा लिए गए। ऐसे और भी आवेदक हो सकते हैं जिन्होंने गलत विवाह प्रमाण पत्र व अनुभव प्रमाण पत्र जमा कराए हैं। जिनकी जांच हुई तो बहुत से लोगों के हाथ में आई नौकरी भी जा सकती है। जिसको लेकर अभी से शिकायतें होने लगी हैं। यही डर बहुत से आवेदकों को लगर रहा है। जिनकी लॉटरी के जरिए सफाई कर्मचारी भर्ती में चयन हो चुका है।
गलतीवश लिखा गया

देखिए कुछ आवेदकों ने गलत जानकारी दी थी। संतान की उम्र अधिक है विवाह बाद में दिखा रहे हैं। उनके आवेदन निरस्त किए गए हैं। लिखने में ऐसा नहीं लिखा जाना चाहिए था।
संजय शर्मा, आयुक्त, नगर परिषद अलवर