ग्रामीण और शहरी ओलंपिक खेल: खेल उद्घाटन में टूटा रस्सा, देखें मजेदार वीडियो
राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के ब्लाक स्तरिय खेलों का आयोजन ग्राम पंचायत अलावडा के सीनियर सेकेंडरी विद्यालय के खेल मैदान पर मुख्य अतिथि विधायक साफिया जुबेर के आतिथ्य में कार्यक्रम आयोजित कर शुरू हुआ। जिसमें रामगढ ब्लाक की 205 टीमों के 2232 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। मैचों के उद्घाटन की विधायक साफिया जुबेर खान द्वारा विधिवत घोषणा के बाद जैसे ही मैच शुरु हुए उसमें ग्राम ढाढोली और मूनपुर की छात्राओं के पहले ही रस्सा कस्सी के मैच में मौजूद अधिकारियों की मौजूदगी में ही रस्सा टूट गया।