
सेना (अग्निवीर) भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार 25 अप्रैल तक आर्मी पोर्टल पर अपना पंजीकरण करा सकते हैं। सेना भर्ती अधिकारी (एआरओ) ने बताया कि अग्निवीर जनरल ड्यूटी, टेक्निकल, क्लर्क/स्टोर कीपर एवं अग्निवीर ट्रेड्समेन के लिए 10वीं पास तथा अग्निवीर ट्रेड्समेन 8वीं पास के लिए 1 अक्टूबर 2004 से 1 अप्रैल 2008 तक की जन्मतिथि वाले इच्छुक उम्मीदवार चयन प्रक्रिया के लिए पात्र हैं। पंजीकरण के लिए उम्मीदवार की ई-मेल आईडी और आधार से लिंक मोबाइल नंबर होना अनिवार्य है।
आईटीआई का बोनस मार्क केवल टेक्निकल के लिए लागू है, अन्य ट्रेडों में इसका बोनस मार्क नहीं मिलेगा। इस वर्ष उम्मीदवार अपनी पात्रता के आधार पर किसी भी दो श्रेणियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। दो विकल्प चाहने वाले उम्मीदवारों को दो श्रेणियों के फॉर्म अलग-अलग भरने होंगे, अपनी पसन्द की श्रेणियों से संबंधित दो सामान्य प्रवेश परीक्षाओं में शामिल होना होगा तथा श्रेणियों की प्राथमिकता उम्मीदवार द्वारा आवेदन के दौरान ही भरी जाएगी।
भर्ती से संबंधित अधिकारी जानकारी के लिए www.joinindianarmy.nic.in तथा किसी भी स्पष्टीकरण के लिए एआरओ अलवर से 0144-2702169 एवं मेल आईडी aroalwar.123@gmail.com पर सम्पर्क किया जा सकता है।
Published on:
16 Apr 2025 11:50 am
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
