
पति व ससुर की ओर से एक महिला को पांच लाख रुपए में बेचने का मामला सामने आया है। पीड़िता की ओर से कराई गई एफआईआर दो थानों के बीच घूमती रही लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। आखिर में कोर्ट के आदेश के बाद अब पुलिस ने जांच शुरू की है। पीड़िता ने 24 अक्टूबर को पीड़िता ने ततारपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी शादी सीकर जिले के खाटू श्याम थाना क्षेत्र के गांव में 2007 में हुई थी।
शादी के बाद पति के साथ रहते उनके तीन संताने भी हुई। लेकिन करीब पांच माह पहले पति व ससुर ने उसे झज्जर (हरियाणा) के एक गांव निवासी के साथ भेज दिया कि वह नौकरी दिलवा देगा। घर की माली हालत को देख उनके झांसे में आकर महिला उसके साथ चली गई। जहां आरोपी ने उससे जबरदस्ती का प्रयास किया। विरोध करने पर उसने कहा कि उसके पति व ससुर ने पांच लाख रुपए लेकर बेचा दिया है।
पीड़िता मौका पाकर बस में बैठकर अपने पीहर आ गई। जहां परिजनों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद पीड़िता ने परिजनों के साथ ततारपुर थाने पहुंचकर घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। ततारपुर थाना पुलिस ने जीरो नंबरी एफआईआर दर्ज कर मामला खाटूश्याम थाने में भेज दिया। जहां खाटू श्याम थाना पुलिस ने ततारपुर थाना क्षेत्र का मामला होने का हवाला देते हुए एफआर कोर्ट में पेश कर दी। लेकिन अतिरिक्त न्यायिक मजिस्ट्रेट दांतारामगढ़ ने जांच का क्षेत्र ततारपुर थाना होने के कारण ततारपुर थाना पुलिस को जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
Published on:
18 Feb 2025 11:49 am
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
