26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Alwar News: निकाय चुनाव की तैयारी,  अगस्त तक घोषित हो जाएगा वार्डों का आरक्षण

अलवर नगर निगम परिसीमन को लेकर आईं 42 शिकायतों के जवाब सरकार को टिप्पणी सहित भिजवा दिए गए हैं। अब वहां से इनका निस्तारण होगा और उस हिसाब से वार्डों का नोटिफिकेशन जारी हो जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification

demo pic

अलवर नगर निगम परिसीमन को लेकर आईं 42 शिकायतों के जवाब सरकार को टिप्पणी सहित भिजवा दिए गए हैं। अब वहां से इनका निस्तारण होगा और उस हिसाब से वार्डों का नोटिफिकेशन जारी हो जाएगा। उम्मीद है कि अगस्त तक निकाय चुनाव के लिए वार्डों के आरक्षण की घोषणा हो सकती है। नवंबर, 2024 में ही निकायों का कार्यकाल खत्म हो गया था।

उसके बाद प्रशासकों को निकायों की जिम्मेदारी दी गई। इसके बाद सरकार ने परिसीमन की प्रक्रिया शुरू की, जिसकी तीन बार तिथियां बढ़ाई गई थी। आपत्तियां मांगने का कार्यक्रम भी संशोधित हुआ। अब आईं 42 आपत्तियों के जवाब निगम की ओर से भिजवाए गए हैं। यह प्रक्रिया लगभग पूरी होने को है।

इसके साथ ही राजनीतिक दल भी अपनी तैयारियां शुरू करेंगे। अगस्त में वार्डों के आरक्षण के बाद राजनीतिक दल संबंधित प्रत्याशियों से बायोडाटा लेंगे और फिर प्रत्याशियों की वार्डवार घोषणा होगी। उम्मीद है कि नवंबर व दिसंबर में निकायों के चुनाव कराए जाएंगे। सरकार ने भी इसके संकेत हाल ही में दिए थे।

यह भी पढ़ें:
पुलिस को मिली हाईटेक डिवाइस, अब आसानी से पकड़े जाएंगे बदमाश