जिला प्रमुख पर साइको युवक का हमला, देखें वीडियो
घटना तब की है जब जिला प्रमुख बहरोड़ अपने घर से मंडावर की ओर अपनी सरकारी गाड़ी में आ रहे थे। मुंडावर कस्बे का रहने वाला यह युवक अपनी मां के साथ दिल्ली जाने के लिए बस में बहरोड़ जा रहा था। बस में उत्पात करने पर बस चालक ने दोनों मां बेटे को सोडावास के बस स्टैंड पर उतार दिया था। सोडावास बस स्टैंड पर बस में उतरने के बाद यह साइको युवक सोडावास में दुकानदारों से झगड़ा कर रहा था।