6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर में अब महिलाओं की सुरक्षा करेगी ‘कालिका’, जानें ये कौन हैं?

Alwar News : राजस्थान के अलवर में जिला पुलिस अधीक्षक संजीव नैन ने सोमवार को महिलाओं की सुरक्षा के लिए कालिका गश्त इकाई का शुभारंभ किया।

less than 1 minute read
Google source verification
Alwar Now Kalika will Protect Women know who it is

Alwar News : राजस्थान के अलवर में जिला पुलिस अधीक्षक संजीव नैन ने सोमवार को महिलाओं की सुरक्षा के लिए कालिका गश्त इकाई का शुभारंभ किया गया। पुलिस उपाधीक्षक प्रियंका ने बताया कि इसके तहत रात्रि में कोई भी महिला सड़क पर अकेली खड़ी है या कोई उसे परेशान कर रहा है, उसकी सहायता के लिए यह गश्त इकाई काम करेगी।

अलवर में 20 महिला कांस्टेबल करेंगी सुरक्षा

पुलिस उपाधीक्षक प्रियंका ने बताया कि अलवर में इसके लिए 20 महिला कांस्टेबल काम करेंगी, जो डे-नाइट शिफ्ट में होगी। इनके लिए 5 स्कूटी उपलब्ध कराई गई हैं। यह 12-12 घंटे की शिफ्ट में काम करेंगी।

मदद को पहुंचेगी कालिका गश्त इकाई

पुलिस उपाधीक्षक प्रियंका ने बताया कि रात में कोई महिला अकेली खड़ी है या किसी को कोई परेशान होती है तो यह कालिका गश्त इकाई के तहत काम करने वाली महिला कांस्टेबल उन तक पहुंचेगी। राजकैप में एक नीड हेल्प ऐप है उसके माध्यम से सहायता मांगी जाएगी। यह शिकायत स्टेट कंट्रोल रूम जाएगी। जहां से जिला कंट्रोल रूम जाकर महिला की सहायता की जाएगी। लोकेशन के आधार पर पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचकर मदद करेंगे।

यह भी पढ़ें :खाद्य सुरक्षा योजना में आज से जुड़ेंगे नाम, पोर्टल खुलने से जनता को राहत, जानें शर्त

अलवर शहर पुलिस उपाधीक्षक होंगे नोडल प्रभारी

पुलिस उपाधीक्षक प्रियंका ने बताया कि राजकैप में नीड हेल्प एप्लीकेशन को अब तक 1100 महिलाओं ने डाउनलोड कर लिया है। उन्होंने कहा कि इसके लिए प्रशिक्षण भी दिया गया है। हर तरीके की मदद की जाएगी, इसका नोडल प्रभारी अलवर शहर पुलिस उपाधीक्षक होंगे। (वार्ता)

यह भी पढ़ें :Weather Update : मौसम विभाग का नया Prediction, 29 जनवरी को राजस्थान के इन 2 संभाग में होगी बारिश, गरजेंगे मेघ