25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक्शन मोड में राजस्थान पुलिस, पकड़े 60 अवैध बांग्लादेशी, एक ने किया चौंकाने वाला खुलासा

पुलिस ने व्यवसायिक संगठनों और स्थानीय नागरिकों से आग्रह किया है कि वे अपने यहां काम करने वाले कर्मचारियों और किराएदारों का पुलिस सत्यापन जरूर कराएं।

less than 1 minute read
Google source verification

अलवर

image

Rakesh Mishra

May 05, 2025

Illegal Bangladeshis in Alwar

राजस्थान में खैरथल-तिजारा जिले के भिवाड़ी थाना क्षेत्र में पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर 60 अवैध बांग्लादेशी नागरिक पकड़े गए, इनमें 25 पुरुष, 24 महिलाएं और 11 बच्चे शामिल हैं। पुलिस अधीक्षक ज्येष्ठा मैत्रेयी ने सोमवार को बताया कि पुलिस दल ने भिवाड़ी, भिवाड़ी फेज तृतीय, चौपानकी, खुशखेड़ा और टपुकड़ा के औद्योगिक क्षेत्रों में छापेमारी की।

उन्होंने बताया कि इसके साथ ही तिजारा, शेखपुर अहीर और जैराली थाना क्षेत्रों में भी कार्रवाई की गई है। पकड़े गए सभी बांग्लादेशी नागरिकों के पास कोई वैध दस्तावेज नहीं मिले। पुलिस ने व्यवसायिक संगठनों और स्थानीय नागरिकों से भी आग्रह किया है कि वे अपने यहां काम करने वाले कर्मचारियों और किराएदारों का पुलिस सत्यापन जरूर करायें। बिना सत्यापन किसी अज्ञात व्यक्ति को न तो काम पर रखें और न ही किराए पर मकान दें।

यह वीडियो भी देखें

20 साल से रह रहा था मुराद

बांग्लादेशी मुराद करीब 20 साल से यहां अवैध रूप से रह रहा था। वह पिता के साथ यहां आया था। पिता की यहीं मृत्यु हो गई। पहले कबाड़ बीनता था, फिर आकेड़ा रोड स्थित कबाड़ गोदाम पर काम करने लग गया। सैदपुर का आधारकार्ड बना रखा है। पुलिस पूछताछ में बताया कि भारत में रहने वाले लोग जब बांग्लादेश जाते हैं, तो वहां बात करते हैं कि दिल्ली और भिवाड़ी में कबाड़ का काम अच्छा है। वहां से ये लोग अवैध रूप से सीमा पार कर आ जाते हैं। ज्यादातर कबाड़ बीनने वाले हैं। अन्य के पहचान पत्र नहीं है। पकड़े गए कुछ अवैध बांग्लादेशी एक-दो महीने पहले भी आए हैं।

यह भी पढ़ें- बहरोड़ में संदिग्ध बांग्लादेशी पकड़े, पुलिस कर रही पूछताछ