19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोने पर चढ़ेगा चुनावी रंग, तेजी का रहेगा रूख, इस रेट तक पहुंच जाएगा भाव

पिछले एक महिने से स्थिर है सोना चांदी के भाव

2 min read
Google source verification

अलवर

image

Prem Pathak

Jul 09, 2018

Alwar : rate of gold will increase

सोने पर चढ़ेगा चुनावी रंग, तेजी का रहेगा रूख, इस रेट तक पहुंच जाएगा भाव

अलवर. पिछले एक महीने से सोने और चांदी के भाव स्थित बने हुए हैं लेकिन आने वाले दिनों में लोकसभा चुनाव को देखते हुए सोने और चांदी दोनों के भावों में तेजी आ सकती है। आभूषण विक्रेताओं के अनुसान सोने के भाव 33 हजार तक और चांदी के भाव 45 हजार तक पहुंच सकते हैं।

चुनाव और दीपावली का रहेगा असर

आभूषण विक्रेताओं के अनुसार चुनाव के दिनों में नंबर दो के माल पर रोक लग जाती है। माल की बराबर जांच होने लगती है इसलिए नंबर एक में आने वाला माल महंगा हो जाता है। चुनाव के दौरान ही दीपावली का त्यौहार आएगा। दीपावली पर सोने चांदी की खरीददारी अधिक होने से बाजार में मांग बढ़ती है इसलिए इन दोनों की वजहों से सोने के भाव अचानक से बढ़ सकते हैं।
सर्राफा बाजार में आभूषण विक्रेता सत्यनारायण सर्राफ ने बताया कि पिछले साल जून माह में सोने के भाव लगभग 32900 तक पहुंच गए थे।। इस बार भी जून में प्रतिदिन 100 से 200 रुपए की घटत बढ़त के साथ सोने का भाव 31500 के आसपास चल रहा है। सावों के चलने के दौरान यह 32 हजार तक आ सकते हैं। बाद में आने वाले चुनाव और दीपावली के पीक सीजन में भाव अचानक से बढ़ जाएंगे। रविवार को सोने का भाव 24 कैरेट 31575 और जेवराती 30175 प्रति दस ग्राम तथा चांदी 40650 प्रतिकिलो रुपए रही।

कीमत पर सावों का भी असर

बजाजा बाजार में आभूषण विक्रेता मोहन शर्मा ने बताया कि पिछले एक माह से अधिक मास चलने के कारण शादी ब्याह पर भी विराम लगा हुआ था। अब सावों की शुरूआत होने के साथ ही सोने और चांदी की मांग बढऩे से भी भावों में तेजी आ सकती है। सोना करीब 32 हजार प्रति दस ग्राम और चांदी 42 हजार प्रतिग्राम तक आ सकती है। 19 जून से सावों की शुरुआत हो चुकी है और 13 दिसंबर तक जारी रहेगी। इसके बाद चुनाव औद दीपावली में भाव अधिक तेज होंगे।

कलकत्ता वर्क की मांग अधिक

अलवर मेवात क्षेत्र होने के कारण यहां पर सिंपल ज्वैलरी की मांग ज्यादा रहती है। सामान्य वर्ग के ज्यादातर ग्राहक कलकत्ता वर्क के गहनों की मांग करते हैं। उच्च वर्ग के लोग राजकोट ज्वैलरी बनवाना पसंद करते हैं। इसमें लाइटवेट ज्वैलरी में उभरते हुए डिजायन होते हैं। इन दिनों ज्यादातर डिजायन कलकत्ता के कारीगर ही तैयार कर रहे हैं।