Alwar Crime News: राजस्थान के अलवर जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां घरेलू विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। तिजारा थाना क्षेत्र के राईखेड़ा गांव में एक बहू ने अपने ससुर पर पेट्रोल छिड़ककर उन्हें आग के हवाले कर दिया। पीड़ित ससुर, लाल सिंह जोगी, बीएसएफ से रिटायर्ड हेड कांस्टेबल हैं और वर्तमान में गांव में ही रह रहे थे। घटना के पीछे का कारण बताया जा रहा है कि लाल सिंह ने अपनी बड़ी बहू लक्षिता से खाना मांगा था। इस पर बहू ने न केवल इनकार किया, बल्कि बात बढ़ने पर दोनों के बीच बहस और गाली-गलौज भी हुई। इसी दौरान बहू ने पेट्रोल उठाकर ससुर के चेहरे और शरीर पर छिड़का और माचिस से आग लगा दी।
घटना के तुरंत बाद घर में मौजूद छोटी बहू और भतीजे ने आग बुझाई और झुलसे हुए लाल सिंह को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया। हालत गंभीर देखते हुए उन्हें तुरंत अलवर जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि लाल सिंह करीब 80 प्रतिशत तक झुलस चुके हैं और उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।
पड़ोसियों और परिवारजनों के अनुसार, यह पहली बार नहीं है जब बहू ने ससुर के साथ गलत बर्ताव किया हो। पहले भी कई बार आपसी कहासुनी और दुर्व्यवहार की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन इस बार मामला जानलेवा हमले तक पहुंच गया।
घटना की सूचना पर तिजारा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने परिवार के अन्य सदस्यों से पूछताछ शुरू कर दी है और बहू लक्षिता की भूमिका को लेकर साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।
ग्रामीणों में इस सनसनीखेज वारदात को लेकर दहशत का माहौल है। बुजुर्गों और परिवारजनों ने घटना को बेहद शर्मनाक बताते हुए आरोपी बहू के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। यह घटना बताती है कि कैसे छोटे-छोटे घरेलू विवाद भी अगर समय रहते ना सुलझाए जाएं, तो वो बड़ी त्रासदी का कारण बन सकते हैं। पुलिस का कहना है कि दोषी पाए जाने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
22 Jun 2025 01:16 pm