9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

19 साल के फौजी निखिल दायमा को नम आंखों से दी विदाई, पंचतत्व में विलीन हुआ पार्थिव देह

घर पर करीब पांच मिनट पार्थिव देह को दर्शन के लिए रखने के बाद साथ में आए जवानों ने साथी जवान की पार्थिव देह को कंधा देकर अंतिम संस्कार स्थल तक पहुंचाया।

less than 1 minute read
Google source verification

अलवर

image

Lubhavan Joshi

Feb 01, 2021

Alwar Soldier Nikhil Dayma Funeral Ceremony In Bhiwadi

19 साल के फौजी निखिल दायमा को नम आंखों से दी विदाई, पंचतत्व में विलीन हुआ पार्थिव देह

भिवाड़ी. कश्मीर के उरी में तैनात सैदपुर गांव निवासी फौजी निखिल दायमा का पार्थिव शरीर रविवार को पंचतत्व में विलीन हो गया। जवान की पार्थिव देह को लाइट से दिल्ली दोपहर करीब 12 बजे लाया गया। जिसके बाद तिरंगे में लिपटी निखिल की पार्थिव देह को दोपहर 2 बजे यहां द्वारकाधीश पहुंचाया गया। द्वारकाधीश के पास से एक खुले केंट्रा में भिवाड़ी मोड़ से मंशा चौक होते हुए सैदपुर गांव के बाहर से होकर जवान के पैतृक घर पहुंचे।

जवानों ने दिया साथी जवान को कंधा

घर पर करीब पांच मिनट पार्थिव देह को दर्शन के लिए रखने के बाद साथ में आए जवानों ने साथी जवान की पार्थिव देह को कंधा देकर अंतिम संस्कार स्थल तक पहुंचाया। जहां तिजारा एसडीएम खेमाराम यादव ने सरकार की तरफ से, अलवर सांसद बाबा बालकनाथ, तिजारा विधायक संदीप यादव, अलवर विधायक संजय शर्मा, विधायक बानसूर शंकुतला रावत, पूर्व विधायक मा. मामन यादव आदि ने जवान को पुष्प चक्र अर्पित किए। उसके बाद ताऊ के बेटे योगेश ने जवान को मु याग्नि दी। इस अवसर पर बड़ी सं या में ग्रामवासी व गणमान्य लोग रहे। जिन्होंने नारे लगाए व शोक प्रकट किया। इस मौके पर सभापति शीशराम तंवर, उपसभापति बलजीत दायमा, राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष युवा मोर्चा हिमांशु शर्मा, पूर्व सभापति संदीप दायमा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरूण माच्या, फूलबाग थानाधिकारी जितेंद्र सोलंकी मय जाप्ता, तिजारा नायब तहसीलदार द्वारकाप्रसाद, टपूकड़ा नायब तहसीलदार अजीत पाल सिंह यादव आदि भी उपस्थित थे।

मौत के कारणों का नहीं चला पता

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल हरेंद्र सिंह ने बताया कि जवान को शहीद का दर्जा इसलिए अभी नहीं दिया गया, क्योंकि अभी तक जवान की मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया हैं और अभी कोर्ट ऑफ एन्क्यूअरी बैठेगी। जिसके फैसले के बाद ही स्पष्ट होगा।