27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विद्या संबल योजना के तहत शिक्षकों सहित अन्य पदों के लिए कल जारी होगी लिस्ट

अलवर जिले में विद्या संबल योजना के तहत शिक्षकों व अन्य रिक्त पदों पर गेस्ट फैकल्टी के तहत भर्ती के लिए आवेदन जमा कराने का कार्य सोमवार को पूरा हो गया। अब बुधवार को इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की सूची प्रकाशित की जाएगी।  

2 min read
Google source verification
19407-vidhya-sambal-yojana.jpg

गेस्ट फैकल्टी योजना में शिक्षक व अन्य पदों के लिए आवेदन करने वालों की अलवर जिले में खूब भीड़ रही। इस योजना में आवेदन करने वालों का हाल यह था कि कई स्कूलों में शिक्षक के एक पद के लिए आवेदन करने वालों की संख्या 50 को भी पार कर गई। अलवर जिला मुख्यालय पर राजकीय नवीन सीनियर माध्यमिक विद्यालय के अधीनस्थ स्कूलों में गेस्ट फैकल्टी योजना में कुल 17 पद हैं, जिनमें एल-1 के 9, एल-2 के 4, पीटीआई के 4 पद हैं। इन सभी 17 पदों के लिए 1200 आवेदन आए हैं।

एक अभ्यर्थी ने भरे दस-दस आवेदन : गेस्ट फैकल्टी योजना में शिक्षक व अन्य पदों के लिए आवेदन करने वालों में कई अभ्यर्थी ऐसे हैं, जिन्होंने दस या इससे ज्यादा भी आवेदन किए हैं। अभ्यर्थियों ने बताया कि गेस्ट फैकल्टी में कितनी मेरिट जाती है। इसका किसी को अंदाजा नहीं है। उनका मानना है कि गेस्ट फैकल्टी योजना में शिक्षक पद पर कुछ समय के लिए ही सही रोजगार तो मिलेगा। इस कारण एक से ज्यादा स्कूलों में भी आवेदन किया है।

ऐसे होगी वरीयता सूची तैयार : मेरिट लिस्ट का निर्धारण अभ्यर्थी की शैक्षणिक योग्यता के 75 फीसदी और प्रोफेशनल डिग्री के 25 फीसदी अंक को जोड़कर किया जाएगा। अंक समान होने पर अधिक आयु के अभ्यर्थी को वरीयता में ऊपर रखा जाएगा।

कल सूची होगी प्रकाशित

अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी मुकेश किराड़ ने बताया कि गेस्ट फैकल्टी योजना में शिक्षक व अन्य पदों के लिए सोमवार शाम 4 बजे तक आवेदन पत्र भरे गए। इन आवेदन पत्रों की सूची 9 नवंबर को विद्यालय के बाहर प्रकाशित की जाएगी। बुधवार को ही जिले में गेस्ट फैकल्टी शिक्षकों की संख्या का पता लग सकेगा।

26 तक कार्यभार ग्रहण करना होगा

गेस्ट फैकल्टी योजना में 9 नवंबर को आवेदकों की सूची प्रकाशित की जाएगी। वहीं 11 नवंबर को पात्रता की जांच तथा अस्थाई वरीयता सूची प्रकाशित की जाएगी, 12 से 14 नवबंर तक आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी तथा 16 को अंतिम वरीयता सूची प्रकाशित होगी, 17 से 18 नवंबर तक मूल दस्तावेजों की जांच तथा 19 नवंबर को चयन पत्र जारी किए जाएंगे। साथ ही चयनित अभ्यर्थी के लिए 26 नवंबर को कार्य ग्रहण करने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है।