
समीक्षा बैठक
अलवर जिले की पेयजल आपूर्ति व्यवस्था और जल जीवन मिशन की प्रगति को लेकर जिला कलेक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला ने सोमवार को मिनी सचिवालय स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक की। बैठक में अधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन में जिले ने जो 6 स्थानों की रैंकिंग में सुधार किया है इसे और बेहतर करने की जरूरत है।
कलेक्टर ने अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति की नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए और कहा कि जिन गांवों में पाइपलाइन बिछाने, कनेक्शन देने या अन्य तकनीकी समस्याएं हैं, उनका समयबद्ध समाधान किया जाए। उन्होंने जल जीवन मिशन के अंतर्गत गुणवत्ता, पारदर्शिता और समयबद्धता को प्राथमिकता देने को कहा। बैठक में जलदाय विभाग के एक्सईएन, एईएन, संबंधित अधिकारी और अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
Published on:
14 Jul 2025 01:39 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
