
पत्रिका न्यूज नेटवर्क/अलवर। सरकार की अमृत भारत स्टेशन योजना दो माह बाद भी रफ्तार नहीं पकड़ सकी है। योजना के तहत अलवर जंक्शन पर 20.61 करोड़ रुपए की बजट राशि से पुनर्विकास कार्य कराए जाने हैं, लेकिन अभी तक योजना का कार्य शुरू नहीं हो सका है।
भारत सरकार ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत अलवर जंक्शन सहित भारतीय रेलवे के 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास करने की बड़ी योजना बनाई है। जिसका 6 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शिलान्यास किया था। शिलान्यास के करीब दो माह बाद भी अलवर जंक्शन पर अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत कार्यों को अभी शुरू होने का इंतजार है।
ये होंगे विकास कार्य:
रेलवे के प्रोजेक्ट डिजाइन के अनुसार अलवर जंक्शन पर 12 मीटर चौड़ा फुट ओवरब्रिज का निर्माण कराया जाएगा। जिस पर शापिंग सेंटर की तरह सुविधाएं दी जाएंगी। साथ ही अलवर जंक्शन के दूसरे प्रवेश द्वार के रुके हुए कार्य को भी इस योजना में पूरा किया जाएगा। इनके अतिरिक्त अलवर जंक्शन पर 3 लिफ्ट का प्रावधान किया गया है। जंक्शन के मेनगेट के सामने तीन लेन की सड़क दी गई। सड़क के बाद बड़ा गार्डन डिजाइन किया गया है तथा गार्डन के बाद फिर दो लेन सड़क का निर्माण होना दिखाया गया है। साथ ही पार्किंग व सर्कुलेटिंग एरिया, अलग-अलग प्रवेश व निकास द्वार, टू-व्हीलर, फोर-व्हीलर और ऑटो रिक्शा के लिए पार्किंग आदि की सुविधाए हैं।
विद्युत लाइन बन रही बाधा
रेलवे अधिकारियों के अनुसार अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत अलवर जंक्शन पर होने वाले ज्यादातर कामों के टेंडर हो चुके हैं तथा कुछ के वर्कऑर्डर भी जारी हो चुके हैं। केवल लिफ्ट के टेंडर नहीं हो पाए हैं। अलवर जंक्शन के सामने से हाईटेंशन विद्युत लाइन जा रही है। जिसके कारण काम अटका हुआ है। विद्युत लाइन को अब जल्द ही शिफ्ट कराया जाएगा।
Published on:
02 Oct 2023 12:28 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
