
राजगढ कस्बे के राजकीय कन्या महाविद्यालय में आनन्दम दिवस का आयोजन प्राचार्य डॉ. के.एल. मीना की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर भारती शर्मा, रजनी मीना, कोमल जांगिड, रक्षिता तिवाडी ने एकल नृत्य प्रस्तुत किया, शिवानी मीना एवं दिव्या सैनी ने एकल गायन शैली में भाग लिया।
स्वाति शर्मा एवं निधि मिश्रा ने आनन्दम पर अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम अधिकारी प्रो. संदीप कुमार बमणावत ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के पाठ्यक्रम में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु मूल्य वर्धित कार्याक्रम आनन्दम चलाया जा रहा है इस कार्यकम के तहत छात्राओं को व्यक्तिगत एवं सामूहिक रूप से सहभागिता करनी होगी, जिसका मूल्यांकन किया जायेगा। कन्या
दूसरी पारी में समस्त छात्राओं एवं स्टाफ कर्मीयों द्वारा श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में डॉ. सुशील कुमार, डॉ नीरू मीना, डॉ राजेन्द्र कुमार गोठवाल, कृतिका पारीक, हरिओम मीना, मनोहर लाल, कमल यादव तथा सभी छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
Published on:
16 Dec 2023 06:32 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
