
...और बता अलवर तुझ पर क्या कुर्बान करूं
अलवर. मत्स्य उत्सव में शुक्रवार शाम सिटी पैलेस में कवि सम्मेलन खूब जमा। कवि सम्मेलन का मुख्य आकर्षण हास्य रस के ख्याति नाम कवि सुरेन्द्र शर्मा रहे। कवि सुरेन्द्र शर्मा की प्रसिद्ध चार लाइन की मांग श्रोताओं ने की, जिसे सुनकर लोग खूब हंसे। जब इन्होंने पत्नीजी कहकर कविता की शुरुआत की तो लोगों को खूब आनंद आया।
इन्होंने कविता पढ़ी...पत्नीजी, मेरो इरादे बिल्कुल ही नेक है, तू सैकड़ा में एक है।’ वा बोली- ‘बेवकूफ मन्ना बणाओ, बाकी निन्याणबैं कूण-सी हैं, या बताओ।’ सुरेन्द्र शर्मा की रचना कोई फर्क नहीं पड़ता, इस देश में राजा रावण हो या राम, जनता तो बेचारी सीता है। इस देश में राजा कौरव हो या पांडव, जनता तो बेचारी द्रौपदी है। कौरव राजा हुए तो चीर हरण के काम आएगी और पांडव राजा हुए तो जुए में हार दी जाएगी। कोई फर्क नहीं पड़ता।
होटल एंड रेस्त्रा एसोसिएशन की ओर से आयोजित इस कवि सम्मेलन में वरिष्ठ कवि बलवीर सिंह करुण ने कविता मेरे गीत निछावर तुझ पर अर्पित प्राण करूं, ...और बता अलवर तुझ पर क्या कुर्बान करूं...का पाठ किया। चित्तौडग़ढ़ से आए कवि शंकर सुखवाल ने कहा कि प्रण वीरों के प्रबल पराक्रम के प्रतिमान की धरती, रगों में राजपूतों के बहते स्वाभिमान की धरती, पहन कर केसरिया बाना, बचाया मान मिट्टी का, किसी से हारी ना हारेगी, राजस्थान की धरती। मथुरा से आई कवियत्री पूनम वर्मा ने कविता मोबाइल को लोगों ने अपना संसार बना डाला, अच्छे-अच्छे संबंधों को भी व्यापार बना डाला, प्रेम समर्पण और पूजा की अब कीमत कौन समझता है, सबने अपनी-अपनी चाहत को अखबार बना डाला। सुनील व्यास की कविता जिंदगी एक चि_ी है, जिसे लिखो तो खुद के होने का अहसास और जब पढ़ो तो खुद के पाने का अहसास होता है। उदयपुर से अजत शत्रु की कविता भी सराही गई।
कवि विनीत चौहान की कविता भतृर्हरि की तपोभूमि, देश की शान अलवर, पर्वतों की गोद में पल बन गया चट्टान अलवर, शीश को ताने खड़ा जो गर्व से बाला किला है, इस कविता पर खूब तालियां बजी। जिला कलक्टर जितेन्द्र कुमार सोनी ने सभी कवियों का स्वागत किया। होटल एसोसिएशन की ओर से धीरज कटारिया, ललित बेनीवाल, वंदना भाटिया व मनीष भाटिया ने कवियों का स्वागत किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम, प्रशिक्षु आईएएस रिया डाबी, एडीएम प्रथम उत्तम सिंह शेखावत, एडीएम शहर नवीन यादव, यूआईटी सचिव जितेन्द्र सिंह नरूका, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सरिता सिंह, पर्यटन विभाग की सहायक निदेशक टीना यादव सहित प्रशासनिक अधिकारी, प्रबुद्ध व्यक्ति एवं एवं बडी संख्या में आम नागरिक उपस्थित रहे।
Published on:
26 Nov 2022 01:24 am
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
