
अलवर
भिवाड़ी करोली हाइवे मार्ग पर ग्राम खानपुर के पास डाक कावड़ियों पर एक घर से पानी के छींटे पड़ने पर कावड़िये आक्रोशित हो गए। जिसके बाद रात के समय उन्होंने हाइवे पर जाम कर दिया। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस उपाधीक्षक नेमीचन्द खारिया, एसडीएम उम्मेदी लाल मीना, थानाधिकारी अजयसिंह शेखावत, सदर थानाधिकारी महेंद्र सिंह, खैरथल थानाधिकारी हितेश शर्मा व कोबरा टीम व वज्र वाहन ने घटना स्थल पहुँच कर लोगों की समझाइश की और मार्ग पर लगा जाम खुलवाया।
दो लोगो को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया
डीएसपी नेमीचन्द ने बताया कि विशेष समुदाय व कावड़ियों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी। जिसको लेकर कावड़ियों ने जाम लगा दिया। मौके पर पहुंचकर समझाइश कर जाम खुलवाया एवम दो लोगो को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। थानाधिकारी अजय सिंह ने बताया कि सूचना मिली कि विशेष समुदाय के लोगो ने कावड़ियों पर गंदा पानी डाल दिया है। जिसको लेकर कांवडियों ने जाम लगा दिया। जाम खुलवाने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। इस बीच बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंच गए।
टंकी आवर फ्लो हो जाने से सड़क पर पानी आ रहा था
पुलिस ने बताया कि मौके पर पहुचकर देखा तो सड़क के किनारे बने घर में छत पर रखी पानी की टंकी आवर फ्लो हो जाने से सड़क पर पानी आ रहा था। इसी दौरान वहीं से डाक कावड़ियों की गाड़ी निकल रही थी जिनपर पानी छींट पड़ गयी। इस मामले में कावड़ियों ने समझा कि इन लोगो ने गंदा पानी उन पर डाला है । इस बात को लेकर कावड़ियों ने हाइवे पर जाम लगा दिया। जिसके बाद पुलिस ने समझाइश से मामला सुलझाया।
Published on:
05 Aug 2018 01:49 am
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
