19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ठाठ-बाट से यहां निकलेगी देवो के देव की शाही सवारी

ठाठ-बाट से यहां निकलेगी देवो के देव की शाही सवारी

2 min read
Google source verification
patrika

ठाठ-बाट से यहां निकलेगी देवो के देव की शाही सवारी

मंदसौर.
श्री पशुपतिनाथ महादेव की 22वीं शाही सवारी की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को नगरपालिका सभागृह में पशुपतिनाथ प्रात:कालीन आरती मंडल की बैठक हुई। बैठक आरती मण्डल के संरक्षक पं. दिलीप शर्मा की अध्यक्षता मेंआयोजित हुई। इस बैठक में 19 अगस्त को विशाल वाहन रैली व 20 अगस्त को श्रावण मास के अंतिम सोमवार को निकलने वाली शाही सवारी की तैयारियों पर व्यापक चर्चा हुई।


सोशल मीडिया पर करें प्रचार
आरती मंडल के अध्यक्ष व नपाध्यक्ष प्रहलाद बंधवार ने कहा कि आरती मंडल के सदस्य पशुपतिनाथ की शाही सवारी की तैयारियों में तन-मन- धन से जुट जाएं। मंदसौर शहर के प्रत्येक चौराहे व मार्गो को केसरिया पताकाओं से सजाएं और नगर के प्रत्येक मार्गो पर शाही सवारी के बेनर लगाएं। आरती मंडल के सदस्यों ने प्रतिवर्ष जिस उत्साह से भाग लिया है उससे दुगुने उत्साह से इस वर्ष भी शाही सवारी के कार्य में जुटे। उन्होंने कहा कि भगवान पशुपतिनाथ की शाही सवारी ऐसे ठाठ से निकले कि मंदसौर में बाहर से आए शिव भक्त भी देखकर दंग रह जाएं। शाही सवारी का वाट्सअप व फेसबुक पर भी प्रचार हो इसके लिए आरती मंडल के सदस्य जिस गली- मोहल्ले में जाएं वहां शाही सवारी को लेकर चर्चा करें तथा शिव भक्तों से पूरे परिवार सहित सवारी देखने आने का निमंत्रण दे।


झांकियों के साथ दक्षिण भारत के कलाकार होंगे शामिल
उन्होंने कहा कि इस वर्ष शाही सवारी में कई आकर्षक झांकियां व दक्षिण भारत के कलाकार भी शामिल होंगे। आरती मंडल शीघ्र ही इसे अंतिम रूप देगा। उन्होंने कहा कि भगवान पशुपतिनाथ की प्रतिमा पर भक्तों द्वारा जलाभिषेक की अनुमति नहीं होने के मामले के कारण आरती मंडल के सदस्यों में आक्रोश हैं लेकिन यह समय आक्रोश का नहीं बल्कि एक शाही सवारी के कार्य में जुटने का है। बैठक में प्रात:काल आरती के वरिष्ठ सदस्य ज्योतिप्रकाश जाजपुरिया, विष्णु काश्यप, लोकेन्द्र भटनागर, किशन व्यास, जगदीश पुरूस्वानी, राजू लालवानी, केसी जोशी, हेमन्त शर्मा, राजेश सोलंकी, राजेश नामदेव, पप्पू चंदवानी ने भी संबोधित किया। शाही सवारी को भव्यतम रूप से आयोजित करने के संबंध में अपने सुझावों से भी अवगत कराया। बैठक में विष्णु नारायण कश्यप, जगदीश पुरूसवानी, उमेश परमार, लोकेन्द्र भटनागर, डॉ. गोपाल कृष्ण व्यास, केसी जोशी, किशन व्यास उपस्थित थे। संचालन ज्योति प्रकाश जाजपुरिया ने किया। आभार उमेश परमार ने माना।
-------------------------