5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अंजू की पाकिस्तान में निकाह की खबर से भड़के भिवाड़ी के लोग, 6 संगठनों ने सड़क पर जताया आक्रोश

Anju Weds Nasrullah: अंजू के पाकिस्तान में निकाह की खबर से भिवाड़ी के लोगों में आक्रोश है। वहीं दिन भर भिवाड़ी में अंजू के निकाह को लेकर चर्चा रही।

2 min read
Google source verification

अलवर

image

Nupur Sharma

Jul 27, 2023

patrika_latest_news_.jpg

अलवर/पत्रिका। Anju Weds Nasrullah: अंजू के पाकिस्तान में निकाह की खबर से भिवाड़ी के लोगों में आक्रोश है। वहीं दिन भर भिवाड़ी में अंजू के निकाह को लेकर चर्चा रही। वहीं क्षेत्रीय जन, सोसायटी निवासी, बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद, गोसेवक और भाजपा कार्यकर्ता विरोध में उतर आए हैं। सभी संगठनों ने बुधवार दोपहर को टेरा ऐलीगेंसी के गेट पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़ें : लाल डायरी में कुछ नहीं तो सरकार सामने लाने से क्यों घबरा रही है -शिवम गुढ़ा

इस अवसर पर सभी संगठनों ने इस मामले के हर बिंदू पर जांच करने की मांग की। उन्होंने कहा कि ऐसी महिला को भारत आने का अधिकार नहीं होना चाहिए। अगर आती है तो सामाजिक बहिष्कार होना चाहिए। भारत संस्कृति और सभ्यता का देश है। यह भूमि माता सीता और सावित्री का देश है। यहां पर चरित्रहीन महिलाओं की कोई जगह नहीं है, शादी के बाद पति को छोडक़र दूसरे के साथ जाने वाली महिलाओं की यहां कोई जगह नहीं है।

ऐसी महिलाओं के कारण समाज में गंदगी फैलती है। वहीं अंजू के निकाह की खबर के बाद सोसायटी में भी आक्रोश है। प्रदर्शन में हर्ष यादव, विक्रम यादव, ओमवीर सिंह चौहान, राजपाल यादव, संदीप यादव, नीरज जांगिड़, अमित यादव, प्रिंस प्रजापत, शीला चौहान, विजयपाल, राजेश शर्मा, मनोज गर्ग शामिल रहे।

इधर, सोसायटी निवासी बब्बू यादव ने कहा जो परिवार को बिना बताए पाकिस्तान तक चली गई। उसे यहां लौटने पर स्वीकार नहीं किया जाएगा। इस तरह की महिलाएं सोसायटी को कभी भी खतरे में डाल सकती हैं। यहां लोग अपने परिवार के साथ रहते हैं। यहां इस तरह की हरकत करने वाले लोगों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : राजस्थान के इस जिले में एक बार फिर बनेगी 'बाघों की नर्सरी', ये होंगे कई फायदे

अब किराएदारों का होगा सत्यापन
अंजू के पाकिस्तान जाने के बाद पुलिस भी अलर्ट मोड पर है। अभी तक किराएदार सत्यापन को लेकर यहां कोई बड़ी पहल नहीं की गई है। सिर्फ मजदूर कॉलोनी और सोसायटी प्रबंधकों को ही हिदायत देकर छोड़ा गया है। अब लापरवाही बरतने वाले सोसायटी संचालकों पर पुलिस की ओर से कार्रवाई की जाएगी।