झुंझुनूPublished: Jul 27, 2023 12:19:27 pm
Nupur Sharma
Rajasthan Politics : बर्खास्त मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा की ऊंट गाड़ी यात्रा में उनके बेटे शिवम गुढ़ा भी साथ-साथ चल रहे हैं।
झुंझुनूं/पचलंगी/पत्रिका। Rajasthan Politics : बर्खास्त मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा की ऊंट गाड़ी यात्रा में उनके बेटे शिवम गुढ़ा भी साथ-साथ चल रहे हैं। शिवम इस वर्ष 18 साल के हुए हैं गुढ़ा के पदचिन्हों पर चल रहे हैं। यात्रा के दौरान शिवम ने भी पत्रिका से बातचीत में लाल डायरी का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने पापा से इस बारे में सुना है।