scriptRajasthan Politics: Shivam Gudha Son Of Rajendra Singh Gudha Said | Rajasthan Politics: लाल डायरी में कुछ नहीं तो सरकार सामने लाने से क्यों घबरा रही है -शिवम गुढ़ा | Patrika News

Rajasthan Politics: लाल डायरी में कुछ नहीं तो सरकार सामने लाने से क्यों घबरा रही है -शिवम गुढ़ा

locationझुंझुनूPublished: Jul 27, 2023 12:19:27 pm

Submitted by:

Nupur Sharma

Rajasthan Politics : बर्खास्त मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा की ऊंट गाड़ी यात्रा में उनके बेटे शिवम गुढ़ा भी साथ-साथ चल रहे हैं।

patrika_news_.jpg

झुंझुनूं/पचलंगी/पत्रिका। Rajasthan Politics : बर्खास्त मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा की ऊंट गाड़ी यात्रा में उनके बेटे शिवम गुढ़ा भी साथ-साथ चल रहे हैं। शिवम इस वर्ष 18 साल के हुए हैं गुढ़ा के पदचिन्हों पर चल रहे हैं। यात्रा के दौरान शिवम ने भी पत्रिका से बातचीत में लाल डायरी का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने पापा से इस बारे में सुना है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.