8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Anju Nasrullah Love Story: राजस्थान से पाकिस्तान गई अंजू करेगी धर्म परिवर्तन ?

Anju Nasrullah Love Story : प्यार के लिए पाकिस्तान के खैबरपख्तूनवा पहुंची अंजू रफाइल का धर्म परिवर्तन को लेकर अब चर्चाओं का बाजार गर्म है। इस बीच अंजू रफाइल के प्रेमी नसरुल्लाह का बड़ा बयान आया है।

2 min read
Google source verification
Anju Nasrullah Seema Sachin Love Story Facebook Lover Anju From Rajasthan Converted To Islam

Anju Nasrullah Love Story: प्यार के लिए पाकिस्तान के खैबरपख्तूनवा पहुंची अंजू रफाइल का धर्म परिवर्तन को लेकर अब चर्चाओं का बाजार गर्म है। सोशल मीडिया पर तमाम तरह की चर्चा हो रही हैं। इस बीच अंजू रफाइल के प्रेमी नसरुल्लाह का बड़ा बयान आया है। नसरुल्लाह ने धर्म परिवर्तन को लेकर कहा है कि वह मोहब्बत में हैं। धर्म में नहीं है।

ऐसे में हम नहीं चाहते हैं कि हमारे रिश्ते में कोई समस्या हो। अंजू अपना धर्म परिवर्तन करेगी या नहीं करेगी। इसका फैसला वह खुद करेगी। वह जो कुछ भी करेगी उसका मैं हर हाल में सम्मान करूंगा। उसके परिवार को भी अंजू से कोई परेशानी नहीं है। वह परिवार में खुशी के साथ रह रही है।


माहौल हुआ फिल्मी
आपने हिना फिल्म देखी है। नहीं देखी तो फिर देख लीजिए। कुछ उसी बरसाती अंदाज में अंजू रफाइल का प्रवेश पाकिस्तान में हुआ है। कल्सू मोहल्ले के लोग पाकिस्तानी बहू बनने जा रही अंजू को लेकर बेहद खुश हैं। मोहल्ले के लोगों ने स्थानीय पत्रकारों को बताया है कि वह जुम्में यानी शुक्रवार के दिन आई उस दिन बारिश हो रही थी। ऐसे में उसका स्वागत अच्छी तरीके से नहीं कर पाए हैं। अब गांव में उसके स्वागत की तैयारी चल रही है। वह हम पख्तूनों की मेहमान है और बहू भी है।

यह भी पढ़ें : राजस्थानी महिला को पाकिस्तानी से प्यार, अंजू पहुंची Bagha Border से पार


पाकिस्तानी पुलिस देगी सुरक्षा
नसरुल्ला और अंजू को पाकिस्तानी के खैबर पख्तूनवा प्रांत की पुलिस सुरक्षा देगी। इन दोनों को एक साक्षात्कार के लिए पुलिस ने बुलाया था। स्थानीय प्रशासन ने बताया है विदेशी महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वह हमारी निगरानी में है। निजता को बनाए रखते हुए सुरक्षा का ख्याल भी रखा जा रहा है। इससे इतर गांव की महिलाएं अंजू को देखने आ रही हैं और उसके साथ समय बिता रही हैं।

30 दिन बाद क्या होगा
नसरुल्ला और अंजू ने सगाई से लेकर शादी तक की योजना तो बना ली हैं लेकिन क्लाइमेक्स अभी बाकी है। 30 दिन बाद अंजू का क्या होगा। क्या वह भारत आएगी या फिर उसका वीजा पाकिस्तान फिर बढ़ा देगा। यह अलग बात है कि नसरुल्ला कह रहा है कि वह एक बार भारत जाएगी फिर आकर शादी करेगी।