27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CM गहलोत ने जिले के करीब 1.60 लाख लाभार्थियों के खातों में डाले 6.90 करोड़ रुपये

अशोक गहलोत डीबीटी के माध्यम से अलवर जिले के करीब 1.60 लाख लाभार्थियों के खातों में करीब 6.90 करोड़ रुपये हस्तांतरित की है।

less than 1 minute read
Google source verification
jdfkg.jpg

जिले के करीब 1.60 लाख लाभार्थियों के खातों में डाले 6.90 करोड़

इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के द्वितीय लाभार्थी उत्सव में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत डीबीटी के माध्यम से अलवर जिले के करीब 1.60 लाख लाभार्थियों के खातों में करीब 6.90 करोड़ रुपये हस्तांतरित की है। मुख्यमंत्री निवास पर दोपहर 12 बजे से आयोजित इस कार्यक्रम में उपभोक्ताओं के जन आधार से लिंक बैंक खातों में यह राशि प्रत्यक्ष हस्तांतरण के माध्यम से डाली गई है।

आपको बता दे कि इंदिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना के पंजीकृत उपभोक्ताओं को लाभ हस्तांतरण का यह दूसरा चरण है। इससे पूर्व 5 जून को मुख्यमंत्री ने पूरे प्रदेश में लगभग 14 लाख पंजीकृत उपभोक्ताओं के खातों में करीब 60 करोड़ रूपए की राशि हस्तांतरित की थी।

मात्र 500 रूपए में मिल रहा गैस सिलेंडर

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वित्त वर्ष 2023-24 के बजट में इंदिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना के अंतर्गत 76 लाख उपभोक्ताओं को मात्र 500 रुपये में गैस सिलेण्डर उपलब्ध कराने की घोषणा की थी। उज्ज्वला योजना में चयनित परिवारों के साथ ही बीपीएल श्रेणी के गैस कनेक्शन धारक परिवार इस योजना के पात्र हैं।

यह भी पढ़ें - अंजू का एक और वीडियो आया सामने, बुर्का पहने नसरुल्लाह के साथ डिनर करती दिखी