28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में नए जिलों के गठन की तैयारी, सरकार फिलहाल इनको दे रही प्राथमिकता

  New District In Rajasthan: राजस्थान में नए जिलों की घोषणा को अमलीजामा पहनाने की तैयारी गहलोत सरकार ने शरू कर दी है, लेकिन फिलहाल विवाद वाले नए जिलों के गठन की प्रक्रिया को पीछे रख, पहले उन जिलों के गठन की तैयारी है, जिन्हें लेकर किसी प्रकार का विवाद नहीं है।

2 min read
Google source verification

अलवर

image

jitendra kumar

Apr 29, 2023

New District In Rajasthan

सरकार फिलहाल बिना विवाद वाले नए जिलों के गठन को दे रही प्राथमिकता

New District In Rajasthan: राजस्थान में नए जिलों की घोषणा को अमलीजामा पहनाने की तैयारी गहलोत सरकार ने शरू कर दी है, लेकिन फिलहाल विवाद वाले नए जिलों के गठन की प्रक्रिया को पीछे रख, पहले उन जिलों के गठन की तैयारी है, जिन्हें लेकर किसी प्रकार का विवाद नहीं है। ऐसे में पहले चरण में नया जिला खैरथल के गठन की प्रक्रिया फिलहाल टल सकती है। हालांकि कोटपूतली- बहरोड़ जिले को लेकर ज्यादा विवाद नहीं है, इस कारण इस नए जिले के गठन को पहले चरण में हरी झंडी मिलन की उम्मीद है।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गत दिनों विधानसभा में बजट सत्र के दौरान अलवर में खैरथल एवं कोटपूतली- बहरोड़ सहित प्रदेश में 19 नए जिलों की घोषणा की। बजट सत्र खत्म होने के बाद राज्य सरकार एवं राजस्व मंडल की ओर से नए जिलों के गठन की तैयारी शुरू कर दी गई है। सरकार नए जिलों के गठन प्रक्रिया में फूंक- फूंक कर कदम रख रही है।

प्रदेश में नए जिलों की घोषणा के साथ ही औद्योगिक नगरी भिवाड़ी को जिला घोषित नहीं करने को लेकर विरोध रहा। विधानसभा से लेकर भिवाड़ी तक इस मामले में विरोध दर्ज कराया गया। यही विरोध नए जिले खैरथल के गठन की प्रक्रिया में अभी बाधा बन सकता है। कारण है कि सरकार की ओर से खैरथल नाम से नए जिले की घोषणा की गई है और भिवाड़ी, तिजारा क्षेत्र को इसमें शामिल किए जाने की चर्चा है। ऐसे में नए जिले का मुख्यालय खैरथल को बनाने से विरोध बढ़ सकता है, जिसका नुकसान चुनावी वर्ष में कांग्रेस को उठाना पड़ सकता है। इस कारण खैरथल जिले के गठन की प्रक्रिया को अभी कुछ समय के लिए टाला जा सकता है।

नए जिले कोटपूतली- बहरोड़ के गठन की प्रक्रिया पहले चरण में पूरी हो सकती है। इसका प्रमुख कारण इस नए जिले को लेकर ज्यादा विरोध नहीं होना है। साथ ही कोटपूतली- बहरोड़ में नए जिले के कार्यालय, अधिकारियों के आवास आदि के लिए जमीन की समस्या नहीं है। इसके अलावा नए जिले की सीमा को लेकर भी कोई विरोध नहीं है।