कलशयात्रा में 581 महिलाओं ने सिर पर कलश धारण किया
अलवर/राजगढ़. हारे का सहारा मित्र मंडल के तत्वावधान में राजगढ़ कस्बे के स्टेशन मार्ग स्थित बचपन शाला चिल्ड्रन एकेडमी स्कूल से कलशयात्रा व ध्वज यात्रा निकाली गई। कलशयात्रा के दौरान श्याम धणी के जयकारे गंूजते रहे। कलश यात्रा व ध्वज यात्रा तथा बाबा श्याम की रथयात्रा का शुभारंभ बाबा श्याम की विधिवत पूजा अर्चना के साथ किया गया। श्रद्धालु डीजे की धुन पर बाबा के भजनों पर नाचते गाते चल रहे थे।
हारे का सहारा मित्र मंडल के राजकुमार गुप्ता ने बताया कि कलशयात्रा में 581 महिलाओं ने सिर पर कलश धारण किया। 1100 ध्वज के साथ दिव्य रथ पर बाबा श्याम बैंड बाजा व डीजे के साथ सैकड़ों श्रद्धालु चल रहे थे। कलशयात्रा में विभिन्न जगहों पर केले का प्रसाद, नींबू की शिकंजी, शरबत आदि का वितरण किया गया। कलश यात्रा कस्बे के बचपन शाला स्कूल से प्रारंभ होकर मेला का चौराहा, अवधुत आश्रम, सराय बाजार होते हुए कीर्तन स्थल पर पहुंची। इस मौके पर नगर परिषद प्रतिपक्ष नेता नरेंद्र मीणा, पूर्व विधायक सूरजभान धानका, भाजपा नेता ओमप्रकाश घेसल्याए,हारे का सहारा मित्र मंडल के मनीष गुप्ता, मुकुल बड़ाया, दिनेश सैन, राकेश सैनी, लोकेश जैन, महेंद्र सैनी, अंकित गुप्ता, महेश पाबूवाल आदि लोग मौजूद रहे।
बाबा श्याम का हुआ अलौकिक शृंगार
इससे पूर्व सुबह दिव्य रथ में बाबा श्याम का अलौकिक शृंगार किया गया। बाबा श्याम को कोलकाता के फूलों से सजाया गया। कलशयात्रा में विभिन्न जगहों पर इत्र वर्षा तथा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।