
Good News: अब बाला किला के ऊपर जा सकेंगे पर्यटक, दो साल बाद मिली अनुमति, सुरक्षा के लिए गार्ड तैनात किए
अलवर. अलवर की शान और मान बढ़ाने वाला अलवर का बाला किला हमेशा से पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा है। लेकिन पिछले कुछ सालों में पर्यटक बाला किला पर ऊपर नहीं जा पा रहे थे। लेकिन अब पर पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग ने बाला किला में ऊपर जाने के लिए स्वीकृति जारी कर दी है। अब बाला किला पर ऊपर जाकर शहर के सुंदर नजारे को देख देख सकेंगे। विभाग के इस निर्णय के बाद अलवर में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। अब पर्यटक सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक बाला किला देख सकते हैं।
बाला किला को देखने की मिली छूट
वर्ष 2018 में आए तेज तूफान ने बाला किले की ऊपरी मंजिल पर दीवारों और छत को क्षतिग्रस्त कर दिया था । इसके बाद पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग ने बाला किला के ऊपरी मंजिल पर जाने पर रोक लगा दी थी। इस दौरान पर्यटक बाला किला परिसर को बाहर से ओर नीचे से ही देख सकते थे। ऊपर जाने वाले मार्ग को बंद कर दिया गया था।
सुरक्षा गार्ड की निगरानी में देखेंगे -
बाला किला पर विभाग की ओर से 5 सुरक्षा गार्ड तैनात किए गए हैं। बाला किला में ऊपर जाने वाले पर्यटक सुरक्षा गार्ड की निगरानी में ही किले को देख सकेंगे। साथ ही यहां पर पूर्व में क्षतिग्रस्त एक हिस्से पर जाने पर अभी भी रोक लगाई गई है। इसके साथ ही नेचर गाइड भी साथ ले जाना जरूरी होगा। पर्यटको के लिए निशुल्क है जबकि पूर्व में बाला किला देखने के लिए पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग की ओर से टिकट निर्धारित किया गया था।
पर्यटकों को छूट-
बाला किला मे ऊपर जाने के लिए पर्यटको को छूट दी गई है। सुरक्षा गार्ड की निगरानी में ऊपर से बाला किला देख सकते हैं। अभी बाला किला निशुल्क है।
-प्रतिभा यादव, संग्रहालय अध्यक्ष पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग\क्च
Published on:
18 Sept 2020 11:03 am
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
