8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

बानसूर के पैरामेडिकल छात्र ने हॉस्टल में फंदा लगाकर की आत्महत्या

बानसूर /कालवाड़ थाना क्षेत्र के एक अस्पताल के पैरामेडिकल छात्र ने मंगलवार रात को हॉस्टल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कालवाड़ थाने के एचएम छोटूराम मीणा ने बताया कि

less than 1 minute read
Google source verification
CG News: करंट की चपेट में आने से 14 साल के बच्चे की मौत, खंभे के पास खेल रहा था तभी... पसरा मातम

बानसूर /कालवाड़ थाना क्षेत्र के एक अस्पताल के पैरामेडिकल छात्र ने मंगलवार रात को हॉस्टल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कालवाड़ थाने के एचएम छोटूराम मीणा ने बताया कि हाथोज स्थित चिरायु अस्पताल के पैरामेडिकल (डीएमएनएलटी) के छात्र अंकित गुर्जर (18) पुत्र सुरजन निवासी गांव आलनपुर थाना हरसोरा तहसील बानसूर जिला कोटपूतली-बहरोड़ ने हॉस्टल में गले में फंदा डालकर कमरे में आत्महत्या कर ली।

हॉस्टल संचालक की सूचना पर कालवाड़ पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच की और बुधवार को मृतक का जयपुर के कांवटिया अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों के सुपुर्द किया। वहीं पुलिस की सूचना पर रात को ही मृतक के परिजन जयपुर पहुंच गए। पैरामेडिकल छात्र के आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया। पुलिस जांच में जुटी है।

घर का चिराग बुझ गया

आत्महत्या करने वाला अंकित गुर्जर अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था। उसकी मौत से सुरजन के घर का चिराग बुझ गया। मौके पर पहुंचे मृतक के पिता एवं अन्य परिजन विलाप करते हुए बेसुध हो गए। परिजनों ने बताया कि अंकित आत्महत्या करने जैसा कदम उठाने वाला नहीं था, इसलिए उनको आत्महत्या का मामला संदिग्ध लग रहा है।