26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बहरोड़ फायरिंग मामला: पपला गुर्जर का फेसबुक फिर अपडेट, पुलिस नहीं कर पा रही ट्रेस

Behror Police Station Firing Case: कुख्यात गैंगस्टर विक्रम उर्फ पपला गुर्जर (Papla Gurjar ) को तलाशने में लगी प्रदेश भर की पुलिस टीमों को अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिला। इसके विपरीत सोशल मीडिया पर पपला गुर्जर लगातार अपडेट है।

2 min read
Google source verification

अलवर

image

kamlesh sharma

Sep 08, 2019

Papla Gurjar

बहरोड़/अलवर। कुख्यात गैंगस्टर विक्रम उर्फ पपला गुर्जर (Gangster Papla Gurjar) को तलाशने में लगी प्रदेश भर की पुलिस टीमों को अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिला। इसके विपरीत सोशल मीडिया पर पपला गुर्जर लगातार अपडेट है। रविवार को एक बार फिर उसका फेसबुक (Papla Gurjar Facebook ) अकाउंट अपडेट हुआ है। इसमें मैसेज दिया गया है कि "बंदा नहीं है कोई टक्कर का आज की तारीख में, इसीलिए लफ्ज कम पड़ जाते हैं हमारी तारीफ में" मैसेज के साथ एके-47 हथियारों का फोटो भी पोस्ट किया गया है। इस मैसेज से पुलिस तंत्र कोई हरकत में नहीं आया है।

इसी तरह पपला के कई एकाउंट एक्टिव है जबकि पपला हरियाणा पुलिस का इनामी बदमाश है। अभी तक खुलेआम हथियारों के साथ फोटो अपलोड कर रहा है और धमकियां दी जा रही है। लेकिन हरियाणा पुलिस व राजस्थान पुलिस ने इन आईडीयों को ट्रेस कराकर कोई कार्रवाई करना उचित नही समझा।

बहरोड़ फायरिंग मामले में इस दिग्गज ने दिया बयान, बोले - 'ऐसा अपराध फिल्मों में देखने को मिलता था, अब यहां हो रहा है'

लम्बे समय से मिल रही धमकियां
आपको बता दे कि सोशल मीडिया पर काफी समय से अलग अलग गैंग के गुर्गे हथियारों के साथ फोटो अपलोड कर धमकियां देकर लोगो को डराते धमकाते रहते है। लेकिन पुलिस ने अभी तक इन पर कोई कार्यवाही नहीं कि है। कुछ समय पहले ही जसराम गैंग के गुर्गे,महाकाल ग्रुप,ओम साई राम ग्रुप के द्वारा अलग अलग धमकी भरी पोस्ट डाल कर अपना वर्चस्व बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया पर एक्टिव रहकर आतंक फैलाया जा रहा है। लेकिन पुलिस द्वारा इन पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती।

पपला गुर्जर के लॉकअप से फरार होने के बाद बहरोड़ SHO सुगनसिंह ने लिखा- कायर, निकम्मा और करप्ट हूं तो बहरोड़ में रहने का हक नहीं

अपराधी मना रहे जश्न
थाने पर बदमाशों द्वारा हमला करने के बाद अपराधी जश्न मना रहे है। वे खुलेआम वारदात कर रहे है। लेकिन पुलिस अभी भी उनको पकड़ने में कामयाब नहीं हो पाई है।