No video available
बहरोड़ शहर के मुख्य चौराहे पर रविवार शाम करीब आठ बजे के करीब किन्नरों के दो गुटों के बीच क्षेत्र को लेकर विवाद हो गया। मुख्य चौराहे पर फ्लाईओवर के नीचे करीब एक घन्टे तक जमकर विवाद चला। किन्नरों के दो गुटों के बीच करीब एक घंटे तक नोकझोंक होती रही। कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाला किन्नर जो कि सवाई माधोपुर में रहता है वह रविवार शाम को अपने परिजनों से मिलने के लिए आया था और शहर में सामान खरीद कर रहा था। इसी दौरान शहर में रहने वाले किन्नरों को किसी ने सूचना दी कि शहर में बाहर के किन्नर रुपए मांग रहे है। जिस पर शहर में रहने वाले किन्नर कार लेकर मुख्य चौराहे पर पहुंच गए और दोनों पक्षों के बीच करीब एक घंटे तक विवाद होता रहा। इस दौरान लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। किन्नरों के दो गुटों के बीच लड़ाई झगड़े की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुँची ओर किन्नरों के दोनों गुटों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।