16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

सकट के रामेश्वर धाम वीर हनुमान मंदिर में भजन संध्या, देखें वीडियो

सकट कस्बे के पाई गुवाड़ा रोड़ नदी किनारे स्थित रामेश्वर धाम वीर हनुमान मंदिर पर बुधवार को जय हनुमान जन उपयोगी सेवा संस्थान सकट के तत्वाधान में भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

Google source verification

सकट कस्बे के पाई गुवाड़ा रोड़ नदी किनारे स्थित रामेश्वर धाम वीर हनुमान मंदिर पर बुधवार को जय हनुमान जन उपयोगी सेवा संस्थान सकट के तत्वाधान में भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित किया गया। मंदिर के महंत रमाकांत जैमन ने बताया की भजन संध्या कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना के साथ बलराम सत्संग मंडल बांदीकुई के कलाकार महेश बोहरा ने गजानंद महाराज पधारो कीर्तन की तैयारी है भजन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की।

इस मौके पर मंदिर को आकर्षण रोशनी से सजाया गया वहीं मंदिर में विराजित राम दरबार, द्वारकाधीश, हनुमान व शिव परिवार की प्रतिमाओं की सुगंधित पुष्पों से मनमोहक झांकी सजाई गई। भजन संध्या कार्यक्रम में भाग लेने के लिए बसवा राजगढ़ बांदीकुई अलवर दौसा जयपुर दिल्ली सहित अन्य स्थानों से श्रद्धालुओं पहुंचे। भजनों संध्या कार्यक्रम का समापन महाआरती के साथ हुआ। सेवा संस्थान की नवीन कार्यकारिणी किया गठन: मैनेजिंग ट्रस्टी राधा मोहन गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान जय हनुमान जन उपयोगी सेवा संस्थान की नवीन कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से गठन किया गया।

जिसमें बांदीकुई के हरिमोहन शाहरा को अध्यक्ष, दौसा के मोहन रावत को उपाध्यक्ष, बांदीकुई के महेश झालानी को मंत्री, अलवर के अमित तमोलिया को कोषाध्यक्ष नियुक्त करने के साथ ही जगदीश तांबी को संगठन मंत्री, पूरण मल शर्मा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, पूनम सिंह मीणा को संयुक्त मंत्री, विजय झालानी को सह कोषाध्यक्ष बनाया गया वहीं शिवप्रसाद चौधरी, रतन प्रजापत, चंद्रकला डंगायच, नवीन मेहरवाल, राजेंद्र टहला को सदस्य चुना गया। इस मौके पर कैलाश चंद सामरिया, उमा शंकर मेहरवाल, निरंजन जैमन, सत्यनारायण माहेश्वरी, पवन चौधरी, अशोक चौधरी, दिनेश चौधरी, सचिन जैन, लीला राम मीणा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।