22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भिवाड़ी औद्योगिक क्षेत्र के विकास की व्यूहरचना के लिए जुटे उद्यमी, निवेश नीति के यह हुए फैसले

बीएमए सभागार में हुई बैठक दिए सुझाव

2 min read
Google source verification

अलवर

image

Prem Pathak

Jul 12, 2018

Bhiwadi industrial sector development investment policy

भिवाड़ी औद्योगिक क्षेत्र के विकास की व्यूहरचना के लिए जुटे उद्यमी, निवेश नीति के यह हुए फैसले

भिवाड़ी. भिवाड़ी मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन भवन के सभागार में बुधवार को भिवाड़ी को मॉडल टाउन व राज्य में औद्योगिक विकास की व्यूहरचना निवेश नीति तैयार करने के मद्देनजर उद्यमियों से वार्ता कर फीडबैक लिया गया। बीएमए अध्यक्ष सुरेंद्रसिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई बैठक में ईजी ऑफ डूइंग बिजनेस को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य में सिंगल विण्डो क्लियरिंस सिस्टम्स को प्रभावी, त्वरित और पारदर्शी बनाने के सुझाव दिए गए। जिसमें केपीएमजी के प्रतिनिधि मंडल द्वारा औद्योगिक संभावनाओं का प्रेजेंटेशन उद्योग संंघों व उद्यमियों के समक्ष प्रस्तुत कर विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में इंफ्रास्ट्रक्चर्स, स्किल लेबर, एनएच-8 से कनेक्टीविटी, सीवर लाइन, खुले नाले, औद्योगिक सुरक्षा, स्वास्थ्य जांच, रेलवे लाइन, कॉलेज, पुलिस कंट्रोल रूम, टेलिकम्युनिकेशन, बिजली समस्या व ट्रांसपोर्ट नगर आदि मूलभूत सुविधा आज भी नहीं हैं।
जबकि भिवाड़ी औद्योगिक क्षेत्र 1977 से बसा हुआ है और भिवाड़ी राजस्व के मामले में राजस्थान के अन्य औद्योगिक क्षेत्र के मुकाबले सबसे आगे है। बैठक में रीको युनिट-प्रथम से वरिष्ठ उप-महाप्रबंधक, एसपी शार्दुल, रीको युनिट-द्वितीय से वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक केके कोठारी, जिला उद्योग केन्द्र से क्षेत्रीय महाप्रबंधक सीएस मथुरिया, एनएसआई से वरिष्ठ शाखा प्रबंधक एस. सेन गुप्ता, संयुक्त सचिव शैलेंद्र सिंघल, आरसी छाबड़ा, कोषाध्यक्ष सज्जन अग्रवाल, उपकोषाध्यक्ष नरश अग्रवाल, जसबीर सिंह, आगामी अध्यक्ष बृजमोहन अग्रवाल, नितिन राघव, ओपी रावत तथा अनेक उद्योगपति उपस्थित रहे।

----------------------------------------------------------------------------------------------------

495 किसानों को 1.95 करोड़ रुपए की ऋण माफ

टपूकड़ा. क्षेत्र के राबड़का ग्राम में राबड़का ग्रामसेवा सहकारी समिति के तत्वावधान में 495 किसानों को 1.95 करोड़ रुपए के ऋणमाफ ी प्रमाण पत्र दिए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजकुमार यादव थे तथा अध्यक्षता महेशरा सरपंच नरेंद्र यादव ने की। विशिष्ठ अतिथि पूर्व सरपंच सलारपुर राजेश यादव व बुरहेड़ा सरपंच प्रतिनिधि सुबेसिंह थे। जिनका ग्रामीण व कॉपरेटिव सोसायटी के पदाधिकारियों ने साफा और फू लमाला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर राजकुमार यादव ने कहा कि यह प्रदेश की पहली ऐसी सरकार है, जिसने किसानों के 50 हजार के त्र्ऋण माफ ी के प्रमाण पत्र उनके गांवों मे जाकर दिए हैं। यहां पर किसानों की सबसे गंभीर समस्या कॉपरेटिव सोसायटी द्वारा किसानों को उधार खाद-बीज व अन्य सामग्री नहीं देने तथा क्रेडिट लोन सीमा बैक द्वारा बढ़ाने की ग्रामीणों ने मांग की। जिस पर यादव ने इस समस्या को सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर टपूकड़ा सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक के शाखा प्रबंधक सुनील जैन, व्यवस्थापक राकेश यादव, ऋण पर्यवेक्षक हारून खान, राहुल, शिवचरण व दयालसिंह आदि कॉपरेटिव सोसायटी पदाधिकारी व ग्रामीण उपस्थित थे। सभी का राबड़का सरपंच नरेंद्र यादव ने आभार जताया।