हिस्ट्रीशीटर नरेंद्र उर्फ शूटर सहित तीन बदमाश गिरफ्तार; कुल 10 अवैध हथियार बरामद
अवैध हथियार रखने वाले बदमाशान व तस्करों के विरुद्ध थाना भिवाडी फैज तृतीय ने बड़ी कार्यवाही की है। पुलिस अधीक्षक जिला भिवाड़ी के निर्देशानुसार एवं दिलिप सैनी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भिवाड़ी व सुजीत शंकर सहायक पुलिस अधीक्षक भिवाड़ी के निर्देशन में अन्तर्राज्यीय अवैध हथियार तस्करी करने वाले गिरोह के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये थानाधिकारी सचिन शर्मा उप निरीक्षक के नेतृत्व में थाना भिवाड़ी फैज तृतीय की विशेष टीम द्वारा हथियार तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुये तीन बदमाश नरेन्द्र उर्फ शूटर, यादराम व मोती को उनके कब्जे से 3 अवैध पिस्टल, 1 रिवाल्वर व 6 देशी कट्टे एवं 23 जिन्दा कारतुस कियें बरामद है।