22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उद्योग नगरी में बीडा लगाएगा 6500 पौधे, तय जगह पर गिनती से लगेंगे

क्षेत्र में पौधारोपण के लिए बीडा ने तैयारी शुरू कर दी है। 1.93 करोड़ से साढ़े छह हजार पौधे लगाए जाएंगे, इसके लिए टेंडर लगा दिया गया है।

2 min read
Google source verification

अलवर

image

kailash Sharma

May 17, 2025

भिवाड़ी. क्षेत्र में पौधारोपण के लिए बीडा ने तैयारी शुरू कर दी है। 1.93 करोड़ से साढ़े छह हजार पौधे लगाए जाएंगे, इसके लिए टेंडर लगा दिया गया है। पौधारोपण किसी जगह होगा यह भी चिन्हित किया गया है और तय स्थल पर कितने पौधे लगाए जाएंगे, इसकी भी रूपरेखा तैयार की गई है। इससे कि जितने पौधे लगाने का टेंडर हो, उतने संवेदक से लगाए जा सकें।
पौधारोपण का काम पूरा होने के एक महीने बाद संवेदक को 50 फीसदी भुगतान होगा। तीन महीने बाद 25 फीसदी और अगले तीन महीने बाद 25 फीसदी भुगतान होगा। तीन साल तक रखरखाव भी संवेदक को करना होगा। तीन साल बाद लगाए गए पौधों की संख्या पूरी नहीं होने पर 10 फीसदी सिक्योरिटी डिपोजिट (एसडी) में से कटौती की जाएगी। लगाए गए पौधों की जीओ टैङ्क्षगग भी की जाएगी।
स्थानीय लोगों को जोड़ा जाएगा : पौधारोपण एवं रखरखाव का कार्य बीडा करेगी। इसके लिए टेंडर लगाया गया है लेकिन अक्सर पौधारोपण सवालों के घेरे में रहता है। जितने पौधे लगाए जाते हैं, उतने जीवित नहीं बचते। इसलिए इस बार बीडा पौधारोपण के दौरान स्थानीय जनों को जोड़ेगी, उनकी उपस्थिति में पौधे लगाए जाएंगे, जिससे कि स्थानीय जनों को सीजन में लगाए गए पौधों की जानकारी हो, उनके घर, कॉलोनी एवं मुख्य सड$क पर लगाए गए पौधों के बारे में जानकारी हो। इससे कि पौधों के खराब होने, नहीं लगने एवं उनकी जगह दूसरे पौधे लगाए जाने पर स्थानीय जन भी विभाग को सूचना देकर अपनी जिम्मेदारी निभा सकें।

यहां लगाए
जाएंगे इतने पौधे
बाइपास से नगीना गार्डन और पुराना डीटीओ से बाइपास तक 220 पौधे, इजी डे से बस स्टैंड तक 50, बस स्टैंड से लाइब्रेरी 600, गौरवपथ 400, काली खोली रोड 500, सेक्टर एक, दो, तीन, छह, आठ के पार्क, सेंट्रल पार्क, सी ब्लॉक पार्क में 600, अलवर बाइपास ए ब्लॉक कमर्शियल ब्लॉक के सामने 150, हेतराम चौक से सेक्टर सात 300, सेंट्रल पार्क से सेक्टर नौ 300, अग्रवाल धर्मशाला से प्रेसीडेंसी स्कूल 500, काली खोली से सेक्टर सात 300, प्रगति विहार 100, गौरवपथ से ईडब्ल्यूएस सेक्टर तीन 400, गौरवपथ से प्रभा चौक 200, काली खोली 1030 वसुंधरा नगर कम्युनिटी सेंटर एसटीपी के आसपास 200 पौधे लगाए जाएंगे। पौधों के साथ हेज और शर्ब भी लगाई जाएंगी।