
मोटरसाइकिल चोरी करने के आरोपी
पुलिस थाना भिवाड़ी फैज तृतीय की टीम ने मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाते हुए एक शातिर चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों विक्की उर्फ बच्ची, विकास उर्फ पोनी, निखिल और आकाश को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की गई 8 मोटरसाइकिल भी बरामद की हैं।
भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक ज्येष्ठा मैत्रेयी ने जानकारी देते हुए बताया कि मोटरसाइकिल चोरी के मामलों को गंभीरता से लेते हुए टीम ने त्वरित और योजनाबद्ध कार्रवाई करते हुए इस गिरोह को पकड़ा है।
प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी मोटरसाइकिल चोरी कर उनके पार्ट्स अलग-अलग कर मिस्त्रियों और कबाड़ियों को बेचते थे। इससे पुलिस को चोरी के मोटरसाइकिलों के नेटवर्क के साथ-साथ इलाके में सक्रिय अन्य नकबजन, मोबाइल चोर और चोरी का माल खरीदने वालों के बारे में भी अहम जानकारी मिलने की उम्मीद है।
पुलिस अधिकारियों का मानना है कि इस गिरोह की गिरफ्तारी से क्षेत्र में हो रही मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं में कमी आएगी और अन्य आपराधिक गतिविधियों की भी परतें खुल सकती हैं। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से गहन पूछताछ जारी है और जल्द ही गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की भी गिरफ्तारी की जा सकती है।
Published on:
31 May 2025 12:54 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
