31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भिवाड़ी पुलिस की बड़ी कार्रवाई: मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 8 बाइक बरामद

पुलिस थाना भिवाड़ी फैज तृतीय की टीम ने मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाते हुए एक शातिर चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है।

less than 1 minute read
Google source verification

मोटरसाइकिल चोरी करने के आरोपी

पुलिस थाना भिवाड़ी फैज तृतीय की टीम ने मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाते हुए एक शातिर चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों विक्की उर्फ बच्ची, विकास उर्फ पोनी, निखिल और आकाश को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की गई 8 मोटरसाइकिल भी बरामद की हैं।


भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक ज्येष्ठा मैत्रेयी ने जानकारी देते हुए बताया कि मोटरसाइकिल चोरी के मामलों को गंभीरता से लेते हुए टीम ने त्वरित और योजनाबद्ध कार्रवाई करते हुए इस गिरोह को पकड़ा है।

प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी मोटरसाइकिल चोरी कर उनके पार्ट्स अलग-अलग कर मिस्त्रियों और कबाड़ियों को बेचते थे। इससे पुलिस को चोरी के मोटरसाइकिलों के नेटवर्क के साथ-साथ इलाके में सक्रिय अन्य नकबजन, मोबाइल चोर और चोरी का माल खरीदने वालों के बारे में भी अहम जानकारी मिलने की उम्मीद है।

पुलिस अधिकारियों का मानना है कि इस गिरोह की गिरफ्तारी से क्षेत्र में हो रही मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं में कमी आएगी और अन्य आपराधिक गतिविधियों की भी परतें खुल सकती हैं। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से गहन पूछताछ जारी है और जल्द ही गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की भी गिरफ्तारी की जा सकती है।

यह भी पढ़ें:
ऑपरेशन शील्ड के तहत मॉक ड्रिल आज, ब्लैकआउट की संभावना