8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में क्रूड ऑयल चोरी मामले में बड़ा खुलासा, पहले किराए पर ली जमीन, फिर बना डाली 150 मीटर लंबी सुरंग

Rajasthan Crude Oil Theft Case: नेशनल हाईवे पर शाहजहांपुर टोल प्लाजा के पास बेलनी रोड पर क्रूड ऑयल चोरी मामले में बड़ा खुलासा हुआ है।

3 min read
Google source verification

अलवर

image

Anil Prajapat

Jan 09, 2025

Rajasthan-Crude-Oil-Theft-Case

Rajasthan Crude Oil Theft Case: नीमराणा। नेशनल हाईवे पर शाहजहांपुर टोल प्लाजा के पास बेलनी रोड पर एक जमीन पर कबाड़ गोदाम की आड़ में करीब डेढ़ सौ मीटर लम्बी सुरंग बनाकर तस्कर आईओसीएल की पाइप से क्रूड ऑयल चोरी कर रहे थे।

मुंद्रा से पानीपत तक जा रही आईओसीएल की पाइप लाइन में प्रेशर कम होने पर आईओसीएल के अधिकारियों को क्रूड ऑयल के चोरी होने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद आईओसीएल के अधिकारियों ने शाहजहांपुर पुलिस थाने में क्रूड ऑयल चोरी करने का मामला दर्ज कराया था।

शाहजहांपुर थाने में मामला दर्ज होने के बाद जांच एसओजी को सौपी गई थी। मंगलवार को एसओजी के अधिकारियों ने बेलनी रोड़ पर कबाड़ गोदाम की आड़ में चोरी किये जा रहे क्रूड ऑयल को लेकर घटना स्थल पर छापेमारी की थी। जिसके बाद एसओजी की टीम के साथ ही नीमराणा पुलिस को नेशनल हाईवे पर जनकसिंहपुरा गांव के पास एक जमीन में बड़ी मात्रा में क्रूड ऑयल स्टोर होने की सूचना मिली।

जिस पर पुलिस व एसओजी की टीम ने आईओसीएल के अधिकारियों के साथ मौके पर दबिश दी। जहां पर टीम को एक टैंक में करीब पचास हजार लीटर क्रूड ऑयल स्टोर मिला है।

मामले को लेकर नीमराणा थानाधिकारी महेंद्र सिंह यादव ने बताया कि जनकसिंहपुरा गांव के पास हाईवे पर हिसार निवासी अर्जुन ने दिसम्बर माह में ही जमीन 20 हजार रुपए प्रति माह किराये पर ली थी। जहां पर जांच में करीब 50 हजार लीटर क्रूड ऑयल मिला है। जिसकी जांच की जा रही है।

कबाड़ गोदाम की आड़ में बना रखी थी डेढ़ सौ मीटर लम्बी हाईटेक सुरंग

एसओजी के डीएसपी व जांच अधिकारी शिव कुमार भारद्वाज ने बताया कि हिसार निवासी अर्जुन ने कैलाश मीणा के बेटे अनिल से अगस्त माह में बेलनी रोड़ पर जमीन 15 हज़ार रुपए प्रति माह कबाड़ गोदाम के नाम पर किराये पर ली थी। जिसके बाद यहां पर आरोपी ने करीब डेढ़ सौ मीटर हाईटेक सुरंग का निर्माण किया। जिसमें माइक, स्पीकर, सीसीटीवी कैमरे तक इंस्टॉल किए गए थे।

क्रूड ऑयल चोरी करने के लिए आरोपियों ने सुरंग की खुदाई से निकलने वाली मिट्टी को किराये के खेत में भरत करने के साथ ही करीब तीन सौ ट्रॉली बाहर भेजी थी। यहां पर रात के समय ही कार्य किया जाता था ताकि किसी को कोई शक नहीं हो।

इसके लिए क्रूड ऑयल चोरी करने वाले गोदाम में लगे हुए सीसीटीवी कैमरों से मोबाईल फोन के माध्यम से नजर रखी जाती थी। ताकि कोई भी व्यक्ति आये तो उसकी जानकारी मिल सके और सुरंग बनाने के साथ ही क्रूड ऑयल चोरी करने के कार्य को रोका जा सके।

छह माह से बना रहे थे सुरंग

एसओजी अधिकारियों की माने तो आरोपियों ने अगस्त 2024 से ही आईओसीएल की पाइप लाइन से डेढ़ सौ मीटर दूरी पर कबाड़ गोदाम के नाम पर खाली जमीन किराये पर ली और उसके बाद यहाँ पर रात के समय में सुरंग बनाने का कार्य कर रहे थे।

घटना स्थल से दो किलोमीटर दूर मिला क्रूड ऑयल का स्टोरेज

बुधवार सुबह 11 बजे बाद एसओजी, नीमराणा पुलिस व आईओसीएल के अधिकारियों को घटना स्थल से करीब दो किलोमीटर की दूरी पर नांगलचौधरी हरियाणा निवासी सत्यवीर यादव की जमीन पर क्रूड ऑयल का भंडार मिला है। जिसमे जांच के दौरान करीब 50 हजार लीटर क्रूड ऑयल मिला है। जिसकी बाजार में कीमत करोड़ों रुपए आंकी जा रही है।

ऑयल टैंक से दो सौ मीटर दूर से गुजर रही पाइप लाइन

नीमराणा के जनकसिंहपुरा गांव में हाईवे पर जहाँ एसओजी, पुलिस व आईओसीएल को क्रूड ऑयल का टैंक मिला है। उससे करीब दो सौ मीटर की दूरी पर ही आईओसीएल की पाइप लाइन जा रही है। ऐसे में टीम इसको लेकर भी जांच कर रही है। ताकि पता लगाया जा सके कि यहाँ से तो आरोपी क्रूड ऑयल चोरी नहीं कर रहे है।

एक माह से कर रहे थे क्रूड ऑयल चोरी

पुलिस व एसओजी अधिकारियों की माने तो आरोपी पिछले एक माह से ही क्रूड ऑयल चोरी करने में लगे हुए थे। इससे पहले उन्होंने बेलनी रोड़ पर सुरंग बनाई और पाइप लाइन में छेद करने के साथ ही करीब डेढ़ सौ मीटर लम्बी लाइन सुरंग के अंदर डाल रखी थी।

यह भी पढ़ें: कमरे में गड्‌ढा खोदकर कर रहे थे क्रूड-ऑयल चोरी, CCTV कैमरों से करते थे निगरानी

इनका कहना है

मामले को लेकर जांच कर रहे है। आईओसीएल के अधिकारियों ने अभी नहीं बताया है कि कितना लीटर क्रूड ऑयल चोरी हुआ है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। इसके लिए टीम कार्य कर रही है।
-शिव कुमार भारद्वाज, डीएसपी, एसओजी

क्रूड ऑयल का टैंक मिला है

जनकसिंहपुरा गांव में हाईवे के पास क्रूड ऑयल का टैंक मिला है।जमीन को हिसार निवासी अर्जुन ने नांगलचौधरी हरियाणा निवासी सत्यवीर यादव से 20 हजार रुपए प्रति माह दिसम्बर माह में किराये पर ली थी।
-महेंद्र सिंह यादव, थानाधिकारी, नीमराणा

यह भी पढ़ें: राजस्थान को मिली एक और ट्रेन की सौगात, 6 जिलों से होकर गुजरेगी; इन 10 स्टेशनों पर होगा ठहराव