
भाजपा नेता ज्ञानदेव आहूजा
अलवर. अपने बयानों से चर्चाओं में रहने वाले अलवर जिले के रामगढ़ से पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा के बोल एक बार फिर बिगड़े। शुक्रवार को बहरोड़ में भाजपा नेता मोहित यादव पर हुए हमले के विरोध में एकत्र हुए लोगों को सम्बोधित करते हुए ज्ञानदेव आहूजा ने बहरोड़ विधायक बलजीत यादव को बलजीत खां बताया। आहूजा ने कहा की पहलू खान हो चाहे बलजीत खां, कोई खान हम लोगों से बच नहीं पाएगा। हमारे बच्चे मोहित यादव पर हमला हुआ है। जो हश्र पहलू खान का हुआ वो हम नहीं चाहते किसी को हो, क्योंकि वो हमारे समाज का बंधू है। लेकिन वो बहरोड़ में क्या कर रहे हैं।
उन्होंने बलजीत यादव को लेकर कहा की हम भी मेवात से विधायक रहे हैं। मेवात में जुबैर खान मुसलमान और मैं हिन्दू। वो कांग्रेस, मैं भाजपा का, लेकिन ऐसी गुंडागर्दी न जुबैर खान ने की ना हमने की। आहूजा ने कहा कि मैं मेवात से आता हूं और सीधा-सीधा बोलता हूं भारत माता की जय और जो नहीं माने उसे लट्ठ दे। हमने जब मेवात में निपटा दिया है तो यहां समझाने में देर नहीं लगेगी। यहां एक बलवान ही काफी है, बलजीत यादव को बर्बाद करने में। पूर्व विधायक आहूजा के इस बयान का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Published on:
30 Jan 2021 11:30 am
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
