25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BJP कार्यकर्ता के बेटे की मौत, फूट-फूटकर रोए पिता, भोलेनाथ पर जल चढ़ाने गया था नलदेश्वर धाम

Alwar News: वह भोलेनाथ का भक्त था और सावन के महीने में हर साल जल चढ़ाने जाता था। इस बार भी उसने अपने घरवालों से कहा था कि दोपहर तक लौट आएगा, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था।

2 min read
Google source verification

अलवर

image

Akshita Deora

Jul 16, 2025

मृतक बेटा और रोते हुए पिता (फोटो: पत्रिका)

BJP Worker's Son Died After Drowned In Pond: अलवर शहर में एक दर्दनाक हादसे में बीजेपी कार्यकर्ता के बेटे की जान चली गई। युवक सावन के महीने में नलदेश्वर धाम में भोलेनाथ पर जल चढ़ाने गया था, लेकिन वहां कुंड में डूबने से उसकी मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक, स्कीम नंबर दो की ऑटो मोबाइल मार्केट में रहने वाला देव शर्मा अपने दोस्त विपिन के साथ मंगलवार सुबह नलदेश्वर धाम गया था। दोनों दोस्त वहां कुंड के पास खड़े होकर नहा रहे थे। इसी दौरान देव का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया। उसे तैरना नहीं आता था, जिससे वह डूब गया।

देव के साथ गए उसके दोस्त विपिन ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो पाया। उसकी चीख-पुकार सुनकर कुछ लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम और अकबरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कुंड से बाहर निकाला।

मृतक काली मोरी पुलिया के पास स्थित मीरा अस्पताल में काम करता था। उसके साथ काम करने वाला विपिन भी उसी अस्पताल में कार्यरत है। दोनों की नाइट ड्यूटी खत्म होने के बाद सुबह 8 बजे वह नलदेश्वर धाम के लिए रवाना हुए थे।

वह भोलेनाथ का भक्त था और सावन के महीने में हर साल जल चढ़ाने जाता था। इस बार भी उसने अपने घरवालों से कहा था कि दोपहर तक लौट आएगा, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था।

BJP कार्यकर्ता है पिता

देव के पिता पंकज शर्मा उर्फ देवराज बीजेपी कार्यकर्ता हैं और पहले शिवाजी मंडल में उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं। बेटे की मौत से उनका बुरा हाल है और वे फूट-फूटकर रोते नजर आए। घटना की खबर मिलते ही मीरा अस्पताल की शाम की ओपीडी बंद कर दी गई और अस्पताल का स्टाफ के घर पहुंचा। शाम को तीजकी श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया।