25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bisalpur Dam Update: बीसलपुर बांध में लगातार हो रही है पानी आवक, अब तक इतना भरा बांध

Bisalpur Dam Update : राजधानी जयपुर के साथ ही अजमेर व टोंक शहरों के साथ ही सैकड़ों गांव, कस्बों की जलापूर्ति की उम्मीदों से जुड़ा बीसलपुर बांध 75 प्रतिशत पानी से भर गया है।

less than 1 minute read
Google source verification

टोंक

image

kamlesh sharma

Jul 15, 2025

बीसलपुर बांध में रोजाना आ रहा पानी। फोटो-पत्रिका।

बीसलपुर बांध में रोजाना आ रहा पानी। फोटो-पत्रिका।

राजमहल (टोंक)। राजधानी जयपुर के साथ ही अजमेर व टोंक शहरों के साथ ही सैकड़ों गांव, कस्बों की जलापूर्ति की उम्मीदों से जुड़ा बीसलपुर बांध करीब 77 प्रतिशत पानी से भर गया है। बांध के केचमेंट एरिया में पड़ने वाले भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ , अजमेर जिलों के साथ ही बांध के करीबी जलभराव क्षेत्र में हो रही बारिश से बांध में पानी की आवक भी लगातार जारी हैं जिससे कि बांध के गेज में रोजाना जलापूर्ति व वाष्पीकरण में खर्च होते पानी के बाद भी गेज में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है।

बांध के कंट्रोल रूम से प्राप्त जानकारी के अनुसार बांध में बीते 34 घंटे के दौरान कुल 13 सेमी पानी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। अधिशासी अभियंता मनीष बंसल ने बताया कि बांध का गेज सोमवार सुबह 6 बजे तक 314.03 आर एल मीटर दर्ज किया गया था। जिसमें 28.495 टीएमसी का जलभराव था। जो मंगलवार सुबह 6 बजे तक बीते 24 घंटे में 9 सेमी की बढ़ोतरी के साथ गेज 314.12 आर एल मीटर पर पहुंच गया वहीं रात 9 बजे तक फिर से गेज 314.19 आर एल मीटर दर्ज किया गया है। जिसमें 29.60 टीएमसी का जलभराव हो चुका है। जो पूर्ण जलभराव का 76.48 फीसदी पानी है।

इसी प्रकार बांध के जलभराव में सहायक भीलवाड़ा जिले के बिगोद स्थित त्रिवेणी का गेज 2.60 मीटर से बढ़कर मंगलवार को 3.20 मीटर पर चल रहा है। इसी प्रकार बांध क्षेत्र में बीते 24 घंटे के दौरान कुल 36 एम एम बारिश दर्ज की गई है वहीं सीजन की अब तक कुल 463 एम एम बारिश दर्ज की जा चुकी है।