25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

एक ही परिवार के दो पक्षों में खूनी संघर्ष, बेरहमी से चली लाठियां

थानागाजी कस्बे के समीप खाकस्या की ढाणी में गुरुवार देर शाम पुस्तैनी जमीन, मकान व रंजिश को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों में हुआ झगड़ा खूनी संघर्ष में बदल गया।

Google source verification

थानागाजी कस्बे के समीप खाकस्या की ढाणी में गुरुवार देर शाम पुस्तैनी जमीन, मकान व रंजिश को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों में हुआ झगड़ा खूनी संघर्ष में बदल गया। जिसमें दोनों पक्षों से एक दर्जन से अधिक महिला-पुरुष बच्चे घायल हो गए। पुलिस ने शांति बहाली कर सभी घायलों को सीएचसी थानागाजी लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने गंभीर घायल चार लोगों को अलवर रैफर किया है।

थानागाजी थाना पुलिस के अनुसार कई साल पहले दो भाइयों रामस्वरूप व सीताराम में से एक भाई सीताराम की करीब 5 साल पहले मृत्यु हो गई थी। गुरुवार देर शाम रोहितास पुत्र रामसरूप बागडा ब्राह्मण तथा मृतक सीताराम की पत्नी बादामी के परिवारों के बीच पुस्तैनी जमीन व मकान के बंटवारे को लेकर शुरू हुआ झगड़ा खूनी संघर्ष में बदल गया। लाठी-भाटा जंग में दोनों पक्षों के एक दर्जन महिला-पुरुष व बच्चे घायल हो गए।