9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

बोर्ड परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी से रहेगी नजर

बोर्ड की 12वीं की परीक्षा गुरुवार से प्रारम्भ होगी। हालांकि पहले दिन होने वाली मनोविज्ञान विषय की परीक्षा के जिले में कोई परीक्षार्थी नहीं है, ऐसे में अलवर जिले में बोर्ड परीक्षा का विधिवत शुभारम्भ 1 मार्च को लोक प्रशासन की परीक्षा के साथ होगा, जो जिले के 4 परीक्षा केन्द्रों राजगढ, सैनी उमावि अलवर, ओसवाल जैन स्कूल अलवर और अग्रवाल स्कूल अलवर में होगी।

2 min read
Google source verification
haryana_board_exam_2024.jpg

Haryana Board Exam 2024

नौगांवा. बोर्ड की 12वीं की परीक्षा गुरुवार से प्रारम्भ होगी। हालांकि पहले दिन होने वाली मनोविज्ञान विषय की परीक्षा के जिले में कोई परीक्षार्थी नहीं है, ऐसे में अलवर जिले में बोर्ड परीक्षा का विधिवत शुभारम्भ 1 मार्च को लोक प्रशासन की परीक्षा के साथ होगा, जो जिले के 4 परीक्षा केन्द्रों राजगढ, सैनी उमावि अलवर, ओसवाल जैन स्कूल अलवर और अग्रवाल स्कूल अलवर में होगी।

पहले दिन परीक्षा में 66 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। बोर्ड परीक्षाओं को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। पेपर लीक की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए सरकार ठोस कदम उठा रही है। यहां तक कि प्रदेश के सभी जिलों में सुचारू रूप से परीक्षाएं कराने के लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की ओर से जिला परीक्षा संचालन समिति का गठन किया है।

जिले के इन परीक्षा केन्द्रों पर लगाए सीसीटीवी

इस बार माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से बोर्ड परीक्षा में सुरक्षा के लिहाज से जिले में बनाए गए 10 नवीन परीक्षा केन्द्र, जिनमें दिवाकरी, कैरवावाल, घेघोली, छिलोडी, अहीरबास, निजामनगर, भैसडा़वत, बालिका लक्ष्मणगढ, गैलेक्सी कठूमर, मैथना पर सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं, जिससे परीक्षा पर पूरी निगरानी रहेगी। इसके अलावा जिले के जितने भी निजी विद्यालयों के परीक्षा केन्द्र हैं, वहां पर भी परीक्षा व्यवस्था के लिए सीसीटीवी की व्यवस्था की गई है।

जिला परीक्षा संचालन समिति गठित

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर ने जिला परीक्षा संचालन समिति का गठन किया है। इसके अध्यक्ष कलक्टर और सह अध्यक्ष पुलिस अधीक्षक को जिम्मेदारी सौंपी है। सदस्य सचिव जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक को बनाया है और अतिरिक्त जिला कलक्टर, जिला कोषाधिकारी, मुख्य जिला अधिकारी और प्रारंभिक जिला शिक्षा अधिकारी को सदस्य के तौर पर शामिल किया है। परीक्षा बिना अवरोध संपन्न कराने के लिए संबंधित उपखंड अधिकारी, तहसीलदार और थानाधिकारी को भी नियमित रूप से परीक्षा केंद्रों का जायजा लेने के निर्देश दिए हैं।

पर्यवेक्षक और उडनदस्तें लगाए

परीक्षा पत्र में किसी प्रकार की समस्या न आए, इसके लिए विभाग की ओर से राजकीय पर्यवेक्षक भी नियुक्त किए जाएंगे। ये पर्यवेक्षक पुलिस स्टेशन से अपनी निगरानी में केंद्र तक पेपर पहुंचाएंगे और परीक्षा के दौरान भी पूरी निगरानी रखेंगे। परीक्षा में नकल को रोकने के लिए 8 उडनदस्तों का गठन किया है, जिसमें 6 उडनदस्तें जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक की ओर से एवं 2 विशेष उडनदस्तें माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से बनाए है, जिनका संयोजक प्राचार्य राजेश मुखीजा एवं भूपेन्द्र द्विवेदी को बनाया है।

परीक्षा पर निगरानी रहेगी

नए परीक्षा केन्द्रों सहित निजी परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था इस बार माशिबो की ओर से की गई है। जिससे परीक्षा पर निगरानी रहेगी। परीक्षा की लगभग तैयारियां पूरी कर ली गई है। जिले में शुक्रवार से परीक्षा की शुरुआत होगी।मुकेश किराड अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी, अलवर।