अलवर. शहर के गायत्री मंदिर रोड पर लगी सरकारी बोरिंग के पाइप चोरी करने के मामले में जलदाय विभाग की ओर से कोतवाली थाने में 2 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। जानकारी के अनुसार गायत्री मंदिर रोड पर लगी बोरिंग की मोटर काफी दिन से खराब थी। जिसे जलदाय विभाग ने बाहर निकलवाकर रिपेयरिंग के लिए भेज रखा था। इस दौरान रविवार की शाम कोई व्यक्ति बोरिंग के 31 पाइपों को पिकअप में भर कर ले गया। इसकी सूचना स्थानीय नागरिकों ने पंप चालक को दी। इसके बाद आसपास घरों में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की। इसके आधार पर पाइप ले जाने वाहन की जानकारी मिलने पर पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद सोमवार को सुबह पिकअप चालक वापस आकर पाइपों को उतार रहा था। इसी बीच स्थानीय लोगों ने पिकअप चालक व उसके साथ आए एक अन्य व्यक्ति को पकडकऱ पिटाई कर दी। सूचना पर जलदाय विभाग के अधिषाशी अभियंता शहर कमलकिशोर नारंग सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। इसके बाद थाने मेें मामला दर्ज कराया गया।