
छाछ व दूध के दाम को भी पीछे छोड़ दिया बोतल पैक पानी ने
अलवर. बोतल पैक पानी के दाम अब छाछ व दूध को भी पीछे छोड़ रहे है। क्योंकि गर्मी के समय में ठंडा पानी लोगों की पहली पसंद होता है तो सर्दी में सामान्य पानी वैसा ही होता है। लेकिन इसके बाद भी बोतल पैक पानी के दाम गर्मी के मौसम अनुसार ही वसूले जा रहे है। जिले के बहरोड़ के बाजार में बिकने वाले बोतल पैक पानी की कीमतें एक समान नहीं है। अलग अलग ब्रांड के अलग अलग दाम है। वही अगर किसी बड़े होटल व रेस्त्रां में वहीं पानी की बोतल खरीदेंगे तो वहां पर वह चालीस से पचास रुपए में मिलेगी। सामान्य दुकान व थड़ी पर बोतल पैक पानी की कीमत दस से बीस रुपये है। लेकिन होटल व रेस्त्रां में वहीं पानी की बोतल तीन चार गुना अधिक दामों में मिल रही है।
सेहत को बड़ा खतरा
बाजार में मिलने वाले बोतल पैक पानी की गुणवत्ता को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा कभी कोई जांच नहीं की जाती है। क्योंकि बोतल पैक पानी बनाने के दौरान कुछ रसायनों का इस्तेमाल किया जाता है जोकि आमजन की सेहत के लिए नुकसानदेह होते है। लेकिन इन सब के बाद भी स्वास्थ्य विभाग बोतल पैक पानी की गुणवत्ता को लेकर कोई जांच नहीं की जाती है। दुकानों पर रखी हुई ज्यादातर पानी की बोतल अवधिपार हो जाती है। लेकिन उसके बाद भी उन्हें दुकानदार धड़ल्ले से बेच रहे है।
बढ़ जाती है गर्मी में मांग
गर्मी के मौसम में बोतल पैक पानी की अधिक मांग बढ़ जाती है। क्योंकि गर्मी के मौसम में सभी ठंडा पानी पीना चाहते है। इसी कारण दुकानदार भी ठंडे पानी के लिए ग्राहकों से दोगुना दाम वसूलने लग जाते है।
Published on:
23 Dec 2019 01:39 am
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
