अलवर. राजस्थान राज्य में विधानसभा चुनाव की तैयारियोंं में अब राजनीतिक दल जुटने लग गए हैं। जिसे लेकर पार्टी में मजबूती सहित कई तरह की रणीनीतियां बनाई जा रही है। इसकी सिलसिले में भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी भी अलवर के रामगढ़ पहुंचे और पार्टी की बूथ शक्तिकरण कार्यशाला का आयोजन किया।
भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. अरुण चतुर्वेदी मंगलवार को रामगढ़ कस्बे स्थित अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित विधानसभा स्तर की सशक्त बूथ शक्तिकरण कार्यशाला की बैठक में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस अवसर पर आगामी विधानसभा चुनाव पर सहित संगठन की मजबूती आदि पर चर्चा की गई। कार्यक्रम में विधानसभा रामगढ़ से टिकट के लिए अपना जोर आजमा रहे जनप्रतिनिधियों ने उनका स्वागत किया।
कार्यशाला बैठक पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा के सानिध्य व जिलाध्यक्ष अशोक गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुई। पूर्व प्रदेशाध्यक्ष चतुर्वेदी ने संगठन विस्तार से चर्चा की। विशेषतौर से आगामी 10 दिन के लिए नमो वॉलिंटियर हर बूथ पर जाकर बूथ समिति सत्यापन, पन्ना प्रमुख सत्यापन का कार्य करेंगे। पार्टी की मजबूती सहित अन्य विषयों पर चर्चा हुई। इस दौरान जिला प्रभारी रोशन लाल सैनी, पूर्व जिलाध्यक्ष इंद्र जीत सिंह पाटा, पूर्व जिलाध्यक्ष संजय सिंह नरूका, जय आहूजा, मंडल अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा आदि मौजूद रहे।